
अखिलेश बोल-राफेल डील की जांच जेपीसी से कराई जाए
लखनऊ. राफेल डील को लेकर कांग्रेस समेत विरोधी दल भाजपा पर लगातार हमला बोल रहे हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राफेल डील की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) बनाए जाने की मांग की है। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अब ये मुद्दा वैश्विक हो गया है। इसलिए जरूरी है कि जेपीसी का गठन किया जाए और वह ही राफेल डील मामले की जांच करे, जिससे की सारी की सारी सच्चाई सामने आ सके।
बतादें कि राफेल डील पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति के बयान के बाद देश में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। इस माममले में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी से जवाब मांगा है। रक्षा मंत्रालय का कहना है कि दो कंपनियों के समझौते के बीच सरकार की कोई भूमिका नहीं है।
राहुल गांधी ने मामले पर प्रेस कांफ्रेंस करते हुए शनिवार को कहा कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भ्रष्ट और चोर कह रहे हैं। देश के दिमाग में घुस गया है कि देश का चौकीदार चोर है।
पीएम मोदी के कहने पर ही सौदा किया गया
गौरतलब है कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ओलांद ने कहा था कि राफेल डील के लिए अनिल अंबानी की कंपनी को चुनने का फैसला उनका नहीं था। पीएम मोदी के कहने पर ही सौदा किया गया। इस बयान के बाद केंद्र सरकार पूरी तरह घिर गई है। राहुल गांधी का कहना है कि सौदे में 100 फीसदी भ्रष्टाचार हुआ है। इसे निरस्त करने से पहले संयुक्त संसदीय समिति से जांच करवाएं। अब यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी इसकी जांच जेपीसी से कराने की मांग की है। ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को भाजपा पर हमले के लिए एक मुद्दा दे दिया है।
Published on:
23 Sept 2018 09:30 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
