
लखनऊ से दिल्ली जाने वाले 1182 यात्रियों को बड़ा तोहफा, Tejas Express से मिलेगी राहत
लखनऊ. अगस्त से रेल यात्री तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) का लुफ्त उठा सकते हैं। तेजस ऐक्सप्रेस से लखनऊ से दिल्ली जाने वाले लगभग 1000 यात्रियों को इससे राहत मिलेगी। उन्हें सुविधाओं से लैस यात्रा का अनुभव मिलेगा। ट्रेन का किराया अभी तय नहीं हुआ है लेकिन यह शताब्दी से महंगा होगा। सूत्रों की मानें तो ढाई हजार रुपये के आसपास चेयर कार का किराया होगा। देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस के संचालन को लेकर आईआरसीटीसी रेलवे बोर्ड (IRCTC Railway Board) के अधिकारी जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हैं। उम्मीद है कि ट्रेन अगस्त से पटरी पर आ सकती है। इस बीच ट्रेन का गोमती नगर रेलवे स्टेशन (Gomti Nagar Railway Station) के न्यू वॉशिंग पर लाकर खड़ा कर दिया गया है। इस ट्रेन के शुरू हो जाने से लखनऊ से दिल्ली जाने वाले 1182 यात्रियों को राहत हो जाएगी। ट्रेन में कुल 16 बोगियां होगी। जिसमें फर्स्ट एसी चेयर कार की तीन व चेयर कार की 13 बोगियां होंगी। फर्स्ट एसी चेयर कार में 56 और चेयर कार में 78 सीटें हैं।
ट्रेन का शेड्यूल जारी हो चुका है। यह सुबह 6:50 बजे लखनऊ से रवाना होगी और दोपहर में आनंद विहार पहुंचेगी। ट्रेन का स्टॉपेज कानपुर में दिया गया है। खास बात यह है कि ट्रेन के किराए को लेकर माथापच्ची चल रही है। रेल मंत्रालय से जुड़े लोगों की मानें तो तेजस का किराया शताब्दी से 20% महंगा रहेगा। मसलन शताब्दी में फ्लेक्सी प्राइजिंग के बाद सरकार का अधिकतम किराया पंद्रह सौ रुपये के करीब होता है जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास का अट्ठारह सौ व अनुभूति कोच का 2200 के करीब रहता है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि तेजस की चेयर कार का किराया ₹2000 के आसपास होगा। वहीं फर्स्ट एसी चेयर कार का किराया 2500 के करीब होगा। तेजस के संचालन से जुड़ा कोई भी अधिकारी किराए को लेकर कुछ नहीं बोल रहा है।
इसलिए महंगा होगा किराया
- सीसीटीवी कैमरे से लैस बोगिया
- स्मोक व फायर डिटेक्शन सिस्टम
- रिमोट से खुलने व बंद होने वाले पर्दे
- सेंसर बेस्ट ऑटोमेटिक दरवाजे
- जीपीएस आधारित पैसेंजर इंफॉर्मेशन डिस्प्ले सिस्टम
- टी कॉफी वेंडिंग मशीन
- पूरी बोगी में फ्री वाईफाई
- हर सीट पर मनोरंजन के लिए एलसीडी,
जिसमें प्रीलोडेड फिल्मी गाने गेम्स होंगे
Published on:
18 Jul 2019 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
