7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

150 कॉल, 200 अश्लील मैसेज, लखनऊ में पीछा करने वाले की सनक से खौफ में डॉक्टर, सहेली को भी नहीं छोड़ा

लखनऊ में एक युवक दो महिला डॉक्टरों का पीछा कर उनसे बात करने की कोशिश करता है। विरोध पर अश्लीलता करने लगता है। उसकी हद तब पार हो गई जब एक दिन में उसने डॉक्टर को 150 कॉल और 200 सौ मैसेज भेजा।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

Mar 16, 2025

Strict orders for employees to keep mobile phones on 24 hours

24 घंटे मोबाइल चालू रखना के कड़क आदेश

विकासनगर कोतवाली में महिला डॉक्टर ने छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपित ने पीड़िता के नम्बर पर 150 बार कॉल की। साथ ही दो सौ के करीब व्हाट्सऐप मैसेज किए। विरोध करने पर डॉक्टर का पीछा करते हुए धमकी दी।

आठ महीने से परेशान रहा है कर

अलीगंज निवासी महिला डॉक्टर के मुताबिक, अलीगंज का कृष्ण कुमार वर्मा आठ महीने से परेशान कर रहा है। घर से निकलते ही वह पीछा करता है। वर्ष 2023 में भी कृष्ण वर्मा की हरकतों की शिकायत पीड़िता ने थाने में की थी। इसके बाद आरोपित ने गलती नहीं दोहराने की बात कह कर समझौता किया था। कुछ दिनों बाद से कृष्ण वर्मा फिर से पीछा करने लगा। मना करने पर आरोपी ने नम्बर बदल कर करीब डेढ़ सौ बार कॉल मिलाई। फोन रिसीव नहीं करने पर आरोपित ने 200 बार व्हाट्सऐप मैसेज भी किए थे।

पीड़ता के मुताबिक, महिला डॉक्टर की एक सहेली को भी कृष्ण वर्मा लागातार मैसेज और फोन कर परेशान कर रहा है। साथ ही नंबर बदल-बदल कर फोन करने के साथ अश्लील मैसेज भेज रहा है।

अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की देता है धमकी

पीड़िता का कहना है कि आरोपी बात न करने पर उनके एडिटेड अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दे रहा है। यह आरोप लगाते हुए पीड़िता ने विकासनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।