
Covid 19
लखनऊ. यूपी में कोरोना संक्रमण 10,533 लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। बढ़ते मामले के साथ अब उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन टेस्टिंग क्षमता को भी बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। अब हर रोज 15,000 लोगों की टेस्टिंग की जाएगी। यूपी स्वास्थ्य प्रमुख सचिव अमित मोहन ने इस पर जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि शनिवार को 11,308 सैंपल टेस्ट किए गए और प्रयोगशालाओं को 11,021 सैंपल भेजे गए। अब टेस्टिंग की संख्या को जल्द ही प्रतिदिन 15 हजार तक बढ़ाया जाने का लक्ष्य है। उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में आगे और भी टेस्ट किए जा सकते हैं। प्रवासियों की वापसी के साथ प्रदेश में मामले और बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को सर्वाधिक 502 मामलों के बाद अब रविवार को 433 नए कोरोना मरीज मिले हैं। यूपी स्वास्थ्य प्रमुख ने बताया कि अब प्रदेश में कुल 4076 सक्रिय मामले हैं और पूरी तरह ठीक होने के बाद 6185 लोगों को अब तक डिस्चार्ज किया गया है। यूपी में कोरोना से 275 मरीजों की मृत्यु हुई है। अब तक 15,482 इलाकों में जिसमें 4,553 हॉट स्पॉट हैं उनमें सर्विलांस का काम किया गया है। 84,04,269 घरों का सर्विलांस किया गया, जिसमें 4,27,73,938 लोग रहते हैं।
आरोग्य सेतु ऐप का करें इस्तेमाल-
अमित मोहन ने बताया कि कि शनिवार को 5-5 सैंपल के 1084 पूल लगाए गए और 10-10 सैंपल के 127 पूल लगाए गए थे। इनमें 10 सैंपल वाले 127 में से 17 पूल पॉजिटिव पाए गए। वहीं 5 सैंपल वाले 128 पूल पॉजिटिव पाए गए। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि आरोग्य सेतु एप का हम निरंतर उपयोग कर रहे हैं। एप से जिन लोगों को अलर्ट जारी होता है। उन्हें हम अपने कंट्रोल रूम से फोन करवाते हैं। साथ ही जिन्हें भी अलर्ट जारी होता है, उनकी सूचना हम सम्बंधित जिलों को भी देते हैं ताकि वे भी उनसे बातचीत करके उनका हाल-चाल ले सकें।
सार्वजनिक स्थलों में बरते सावधानी-
यूपी स्वास्थ्य प्रमुख सचिव ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति सार्वजनिक स्थलों पर यथासम्भव दो गज की दूरी अवश्य बनाकर रखें। प्रत्येक भवन यथा कार्यालय, धर्मस्थल, होटल, रेस्टोरेंट या माॅल में अंदर जाने से पहले अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर का उपयोग अवश्य करें। छींकते, खांसते समय मुंह और नाक को ढंक कर रखें। यदि किसी को कोई लक्षण प्रतीत हो, तो वे तत्काल स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नम्बर- 1800 180 5145 पर सम्पर्क करके सलाह ले सकते हैं।
Published on:
07 Jun 2020 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
