
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने चौथे बजट में शिक्षा के लिए 18 हजार 363 करोड़ रुपए का बजट पेश किया हैं। यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कैबिनेट बैठक में कुल 5 लाख 12 हजार करोड़ का बजट पेश किया। ये यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट है। यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट पेश करते हुए कहा कि बेसिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा और समग्र शिक्षा अभियान के लिए 18363 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान है।
यूपी वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सीएम शिक्षता प्रोत्साहन योजना लाएंगे, यूपी में 8 नए मेडिकल कॉलेज का काम जारी है। इनमें प्रयागराज में लॉ यूनिवर्सिटी, गोरखपुर में आयुष विश्वविद्यालय, सहारनपुर, अलीगढ़, आजमगढ़ में 3 नए राज्य विश्वविद्यालय और प्रदेश में पुलिस फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी की स्थापना प्रस्तावित है। साथ हा कहा कि 2017-18 का बजट किसानों को समर्पित था। 2018-19 का बजट औद्योगिक विकास व 2019-20 महिला सशक्तीकरण करने वाला था। 2020-21 का बजट युवाओं की शिक्षा, संवर्धन और रोजगार को समर्पित है।
वित्तमंत्री ने बजट की प्रस्तावना पढ़ते हुए गाया गीत
गैर परो से उड़ सकते हैं,
हद से हद दीवारों तक।
अंबर तक तो वही उड़ेंगे,
जिनके अपने पर होंगे।।
कर्नाटक की तरह प्लेसमेंट हब बनेगा यूपी
योगी सरकार ने इस बजट को युवाओं की पढ़ाई व रोजगार के अवसर बढ़ाने को ध्यान में रखकर तैयार किया है। इसके लिए राज्य विश्वविद्यालय, मेडिकल, फोरेंसिक व आयुष सहित सात नए विश्वविद्यालय और करीब 10 नए मेडिकल कालेज को बजट मिल सकता है। पढ़ाई करने वाले युवाओं के लिए इंटर्नशिप स्कीम इस बजट का मुख्य आकर्षण साबित हो सकती है। युवाओं के प्लेसमेंट के लिए कर्नाटक की तरह प्लेसमेंट हब बनाने की भी घोषणा संभव है।
Published on:
18 Feb 2020 03:43 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
