21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#indvspak मैच के बाद social media पर हुई jokes की बरसात!

पत्रिका उत्तर प्रदेश की टीम आपको कुछ ऐसे ही जोक्स से रू-ब-रू करवा रही है...

2 min read
Google source verification

image

Kaushlendra Singh

Mar 20, 2016

Afridi Joke

Afridi Joke

लखनऊ। शनिवार को पाकिस्तान और भारत के बीच कोलकाता के विश्वप्रसिद्ध ईडन गार्डन स्टेडियम में मैच क्या खतम हुआ, सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। शुरुआती दौर में भारत के तीन झटकों के चलते सहम बैठे टीम इंडिया के समर्थक धोनी के छक्के के बाद चुप नहीं बैठे।

जश्न में तड़का सोशल मीडिया ने भी जम कर लगाया। विराट कोहली तुरंत ट्रेंड करने लगे। वॉट्सएप के लोकल ग्रुप्स में भी इंडिया पाकिस्तान पर बने तमाम फनी जोक्स शेयर हो रहे हैं। पत्रिका उत्तर प्रदेश की टीम आपको कुछ ऐसे ही जोक्स से रू-ब-रू करवा रही है...

एक पाकिस्तानी शायर मैच की हालत देखते हुए
ना धोती बची... न लंगोट...
चैनल बदलो रे... किधर है रिमोट

टीवी तेरे फिर टुकड़े होंगे हजार
इंशाह अल्लाह इंशाह अल्लाह

डियर पाकिस्तान,
बुरा न मानो कोहली है...

अफरीदी: गोली से डर नहीं लगता साहब! कोहली से लगता है

आज कल बंदर भी पहनते हैं अमूल माचो।।
पाकिस्तान हार गई नाचो रे नाचो।।

पाकिस्तान में भयंकर आतिशबाजी
पापा जीत गये...पापा जीत गये...

मैच में अमिताभ बच्चन को इसलिए बुलाया गया कि मैच जितने के बाद हम ये आधिकारिक तौर पर कह सकें कि...
रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं!

एक सुंदर औरत क्रिकेट का मैच देख रही थी और चेहरे पर इंडिया के झंडे का नक्शा था, एक बजुर्ग पास आया और उसके चेहरे को चूमकर बोला कितना सुंदर है मेरा भारत!!!

भारत-पाक बॉर्डर पर भारतीय सैनिक: रुक जाओ, वरना गोली मार दूंगा
पाक सैनिक: गोली से डर नहीं लगता साब, कोहली से लगता है…!

पाकिस्तान टीम की हार के बाद नवाज़ शरीफ ने कहा कि, भारत ने धोखे से मैच जीता है क्योंकि भारत ने तो कहा था कि
इंडिया में फॉग चल रहा है...
तो फिर इनके बॉलर और बैट्समेन कैसे चल गए...

"मोदी जी के बाद कोहली ने भी ए साबित कर दिखाया की यदि औरते दूर रहे तो आदमी बहुत कुछ कर सकता है।।।"

सूत्रों से पता चला है कि
शुरू के 3 विकेट इंडिया ने पाकिस्तान के मज़े लेने के लिए जानबूझ के गंवाए थे।

अब ये अफवाह कौन फैला रहा है कि
पाकिस्तान बोल रहा है...
हमें कश्मीर नहीं कोहली चाहिए...

धोनी: इधर आ। कान में एक बात बोलनी है।

आफरीदी: हां बोलो भाई।

धोनी: भडका हुआ आशिक जिन्दाबाद था, जिन्दाबाद है और जिन्दाबाद रहेगा।

पाकिस्तान टीम भारत आने से पहले सुरक्षा की गारंटी मांग रही थी अब मैच हारने के बाद पाकिस्तान
पहुंचने पर सुरक्षा की गारंटी मांग रही है!

कोहली को पाकिस्तान ने राष्ट्र पिता घोषित किया!!!

पाकिस्तानियों की जुबानी...

गोली से डर नही लगता साहब।।
बस आपके कोहली से डर लगता है।।

डियर पाकिस्तान क्रिकेट फैन्स...
हाहाहाहाहाहाहाहाहाहाहाहाहाहाहाहाहाहाहाहाहाहाहाहाहाहाहाहा

#Virat अनुष्का से दूर क्या हुए, तुम तो रन मशीन हो गए!

Last but not the Least

प्रश्न: भारतीयों की नीयत क्या है?

संबंधित खबरें

उत्तर: पाक-साफ!