21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

22.50 लाख मनरेगा मजदूरों को मिलेगा 100 दिन का काम, बनेगा रिकॉर्ड

-90 दिनों में सभी को 100 दिनों का काम पूरा कराया जाएगा  

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Jan 01, 2021

MNREGA work - मनरेगा कार्य का निरीक्षण 6 श्रमिक मिले अनुपस्थित

MNREGA work - मनरेगा कार्य का निरीक्षण 6 श्रमिक मिले अनुपस्थित

पत्रिका न्यूज नेटवर्क.
लखनऊ. यूपी में 22.50 लाख मनरेगा (MNREGA) मजदूरों को 100 दिनों का काम मिलेगी। जिससे इनकी आय बढ़ेगी व 100 दिन का काम पूरा होने पर उन्हें सरकारी योजनाओं से लाभान्वित भी किया जाएगा। ये वह मजदूर हैं, जिन्होंने कोरोना (CORONA) काल के नौ माह में न्यूनतम 50 दिन या उससे अधिक दिन काम किया है। अब इस वर्ष इन सभी को तीन माह मतलब 90 दिनों में 100 दिनों का काम दिया जाएगा। यूपी सरकार मनरेगा के तहत देश में सबसे अधिक रोजगार प्रदान करने वाले राज्य का रिकॉर्ड बनाना चाहती है।

ये भी पढ़ें- UP Weather: मौसम विभाग का चार दिसंबर तक का पूर्वानुमान, होगी बारिश, पड़ेगी कड़ाके ठंड

प्रतिदिन चार हजार मजदूर जुड़ेंगे-
बीते नौ माह में यूपी के 1.85 लाख मजदूर 100 दिनों का काम पूरा कर चुके हैं। एक वर्ष में 100 दिन का काम देने का प्रदेश में यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इस पर जानकारी देते हुए मनरेगा के अपर आयुक्त योगेश कुमार ने बताया कि बीते वर्ष (2019-20) में 1.34 लाख मनरेगा मजदूर 100 दिनों का काम पूरा कर चुके थे। जबकि इससे पहले के चार वर्षों में केवल 43 से 65 हजार मजदूर ही 100 दिनों का काम पूरा कर पाते थे। मनरेगा के तहत इधर प्रति दिन साढ़े तीन से चार हजार मजदूर हर रोज 100 दिनों का काम पूरा कर रहे हैं। अपर आयुक्त योगेश कुमार बताते हैं कि लक्ष्य बहुत बढ़ा है, लेकिन हम पूरे संकल्प के साथ इसे पूरा करने में जुटे हैं। मनरेगा के तहत देश में सबसे अधिक रोजगार प्रदान कर राष्ट्रीय रिकार्ड बनाने की दिशा में अधिकारी जुट गए हैं।

ये भी पढ़ें- ब्रिटेन से यूपी लौटे 565 लापता लोग खुद सामने नहीं आए तो होगी बड़ी कार्रवाई

योजनाओं का मिलेगा लाभ-
अपर आयुक्त का कहना है कि 100 दिन का काम देने से एक ओर मजदूरी मिल रही हैं। वही दूसरी ओर इसके जरिए उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। 22.50 लाख लोगों से 100 दिन काम कराए जाएंगे। प्रति दिन 3.5 हजार लोग 100 दिनों से जुड़ रहे हैं। 90 दिन से ऊपर वाले मजदूर लेबर विभाग में पंजीकृत हो जाएंगे। उन्हें मृत्यु पर या दुर्घटना पर मनरेगा से लाभान्वित किया जाएगा। मनरेगा मजदूरों की डिटेल्स मनरेगा पोर्टल से कर्मकार कल्याण बोर्ड के पोर्टल पर ऑनलाइन भेजी जाएंगी।