27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Agneepath Protest: यूपी में युवाओं पर 34 FIR दर्ज, 242 गिरफ्तार, 145 को Yogi सरकार ने भेजा जेल

Agneepath Scheme Protest को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में 34 एफआईआर दर्ज की गई है। 242 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि 145 आरोपियों का धारा 151 (शांतिभंग) के तहत चालान किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
agneepath_protest.jpg

Agneepath Scheme Protest

सेना भर्ती को लेकर केंद्र सरकार की नई स्कीम अग्निपथ को लेकर विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा। योजना को लेकर बवाल और हिंसक प्रदर्शन के बीच उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में एफआईआर दर्ज की गई है। अभी तक 34 एफआईआर दर्ज किए जाने की बात सामने आई है। वहीं, 242 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि 145 आरोपियों का धारा 151 (शांतिभंग) के तहत चालान किया गया है। दो दर्जन से अधिक ट्रेनों को भी कैंसिल कर दिया गया है। इस बीच सरकार की ओर से युवाओं को शांति बनाए रखने और किसी के भी बहकावे में न आने की अपील की जा रही है।

200 से अधिक आरोपी गिरफ्तार

अग्निपथ योजना के विरोध में उपद्रवी ट्रेनों को रोकने के लिए पटरियों पर जमा हो रहे हैं। इसके मद्देनजर पूर्वोत्‍तर रेलवे ने अपने अंतर्गत संचालित 32 ट्रेनों को निरस्त करने का न‍िर्णय ल‍िया है।वहीं कई ट्रेनों को रि-शिड्यूल तथा डायवर्ट क‍िया गया है। इस बीच नार्थ सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ डॉ शिवम शर्मा ने कहा है कि अग्निपथ भर्ती को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन में भारतीय रेलवे को नुकसान पहुंचाने के मामले में अब तक 95 आपराधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। देशभर में 200 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही हैं।नार्थ सेंट्रल रेलवे में 11 केस दर्ज हुए हैं।

यह भी पढ़ें -Agneepath Protest: 32 ट्रेन कैंसिल, कई गाड़ियों रूट बदले, लिस्ट जारी

आरपीएफ ने आठ, जीआरपी ने दो और सिविल पुलिस ने तीन मुकदमे दर्ज किए हैं। नार्थ सेंट्रल रेलवे में अब तक आरपीएफ ने कोई गिरफ्तारी नहीं की है। जबकि जीआरपी ने चार और सिविल पुलिस से 31 लोगों को गिरफ्तार किया है।