लखनऊ

UP News: पूर्व सीएम अखिलेश यादव के भाई प्रतीक से 4 करोड़ की डिमांड, पॉक्सो एक्ट में फंसाने की दी धमकी

UP News: सपा प्रमुख अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव से 4 करोड़ की रंगदारी मांगने और पॉक्सो एक्ट में फंसाने की धमकी देने का मामला सामने आया है।

2 min read
Jul 14, 2025
UP News: पूर्व सीएम अखिलेश यादव के भाई प्रतीक से 4 करोड़ की डिमांड | Image Source - Social Media

UP Big News: सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव से 4 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने और पॉक्सो एक्ट में फंसाने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में चिनहट के पूर्वांचल सिटी निवासी रियल एस्टेट कारोबारी कृष्णानंद पांडेय, उनकी पत्नी वंदना पांडेय और पिता अशोक कुमार पांडेय के खिलाफ गौतमपल्ली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें

मॉनसून में सीफ़ूड टालें : बारिश में मछली खाना क्यों है खतरनाक, जानिए वजह

निवेश के नाम पर लाखों की ठगी

प्रतीक यादव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2011-12 में उनकी मुलाकात कृष्णानंद पांडेय से हुई थी, जो खुद को रियल एस्टेट कारोबारी बताता था। लंबे मेलजोल के बाद 25 मई 2015 को एक कंपनी बनाई गई, जिसमें प्रतीक यादव प्रमोटर और कृष्णानंद निदेशक थे। प्रतीक ने उसके कहने पर कंपनी में लाखों रुपये निवेश किए।

भावनात्मक चालें और उधारी का जाल

प्रतीक यादव का आरोप है कि कृष्णानंद ने आर्थिक तंगी और पारिवारिक समस्याओं का हवाला देकर उनसे बार-बार उधारी ली। प्रतीक ने उस पर भरोसा कर आर्थिक मदद भी की। वर्ष 2020 में प्रतीक की तबीयत बिगड़ गई और वे लंबे समय तक इलाज में रहे। इसी दौरान 2022 में उनकी मां, पिता और मामा का निधन हो गया, जिससे वे मानसिक रूप से बेहद तनाव में आ गए।

पॉक्सो एक्ट की धमकी, ऑडियो वायरल करने की चेतावनी

प्रतीक ने कहा कि बीमारी और तनाव का फायदा उठाकर कृष्णानंद और उसका परिवार लगातार पैसों की मांग करता रहा। जब प्रतीक ने हिसाब-किताब मांगा, तो आरोपी ने उन्हें ईमेल और वॉट्सऐप पर पॉक्सो एक्ट में फंसाने की धमकी दी। साथ ही फर्जी ऑडियो क्लिप वायरल करने की भी चेतावनी दी गई। फोन और मेल पर चार करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

गौतमपल्ली थाने के इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि प्रतीक यादव की तहरीर पर रंगदारी मांगने, धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें

आपकी बात : युवाओं में कौशल विकास के लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए?

Also Read
View All

अगली खबर