24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona Virus Update : चार माह बाद लखनऊ में एक दिन में 13 कोरोना वायरस संक्रमित मिले, छुट्टियां रद्द

यूपी वैसे तो कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से अलर्ट है। पर आज अचानक राजधानी लखनऊ में चार माह बाद एक ही दिन में 13 लोगों के कोरोना संक्रमित होने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। एक साथ इतने मरीज मिलने के बाद डीएम अभिषेक प्रकाश ने चिकित्सकीय व प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी हैं।

2 min read
Google source verification
Lucknow Coronavirus Update : यूपी में कोरोना वायरस की वापसी 40 दिन बाद लखनऊ में एक मौत

Lucknow Coronavirus Update : यूपी में कोरोना वायरस की वापसी 40 दिन बाद लखनऊ में एक मौत

लखनऊ. यूपी में चार माह बाद एक ही दिन में लखनऊ में 13 कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया। लखनऊ डीएम ने प्रशासनिक अफसरों-कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है। शहर के अलग-अलग इलाकों में मिले ये मरीज होम आइसोलेशन में हैं। इनमें से तीन की ट्रेवल हिस्ट्री मिली है, जबकि दो ने विदेश जाने के लिए जांच कराई थी। 13 में से एक मरीज दूसरी बार जांच में संक्रमित मिला है। सभी कोरोना वायरस मरीजों की कोविड कमांड सेंटर से निगरानी की जाएगी। अब लखनऊ में सबसे ज्यादा 44 एक्टिव केस हैं।

जिला प्रशासन में हड़कंप :- यूपी वैसे तो कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से अलर्ट है। पर आज अचानक राजधानी लखनऊ में चार माह बाद एक ही दिन में 13 लोगों के कोरोना संक्रमित होने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। एक साथ इतने मरीज मिलने के बाद डीएम अभिषेक प्रकाश ने चिकित्सकीय व प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी हैं। साथ ही सभी अस्पतालों में कोविड वार्ड शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। आलमबाग, अलीगंज, सिल्वर जुबली व सरोजनी नगर आदि क्षेत्रों को रेड जोन में रखा गया है।

चिकित्सकों की 24 घंटे ड्यूटी :- यहां सघन सर्विलांस, सैनिटाइजेशन अभियान चलाने व बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। यही नहीं, इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर में प्रशासनिक नोडल अधिकारियों व चिकित्सकों की 24 घंटे ड्यूटी भी लगा दी गई है।

रेड जोन में लखनऊ के यह इलाके :- लखनऊ के आलमबाग, अलीगंज, सिल्वर जुबली व सरोजनीनगर क्षेत्रों को रेड जोन में रखा गया है। इन इलाकों में सघन सर्विलांस, सैनिटाइजेशन व बैरिकेडिंग करने पर जोर दिया है।

देश में एक दिन में ओमिक्रॉन के 30 मामले :- देश में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। तेलंगाना में शनिवार को 12, महाराष्ट्र में 8, कर्नाटक में 6 और केरल में 4 नए मामले मिलने के साथ ही देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की तादाद 143 हो गई है। यह संक्रमण अब तक 12 राज्यों में फैल चुका है।

दिल्ली में 22 मरीज :- स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तेलंगाना के ओमिक्रॉन संक्रमितों में से दो ‘जोखिम वाले घोषित’ देशों लौटे हैं। अब महाराष्ट्र में 48, दिल्ली में 22, राजस्थान में 17, कर्नाटक में 14, तेलंगाना में 20, गुजरात में 7, केरल में 11, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में एक-एक मरीज हैं।

यह भी पढ़ें... सिर्फ पांच मिनट में केजीएमयू में होगा डायबिटिक रेटीनोपैथी का ऑपरेशन

यह भी पढ़ें... यूपी में शीतलहर तेज, दिल और सांस के 11 मरीजों ने तोड़ा दम