नया साल दस्तक दे चुका है, 2016 बीता वक्त हो चुका है। बीते वक्त की बातें अब यादें बन कर रह जाएंगी। बीता वर्ष उत्तर प्रदेश में काफी उठापठक वाला रहा। इस दौरान कई प्रशासनिक अधिकारी भी चर्चाओं में रहे। लखनऊ के डीएम राजशेखर हों या सत्ता से टकराने वाले आईपीएस अमिताभ ठाकुर या फिर पश्चिम उत्तर प्रदेश में तैनात आईएएस बी. चंद्रकला सभी ने जमकर सुर्खियां बटोरीं। आइए एक-एक ऐसे पांच अधिकारियों पर नजर डालते हैं जो पूरे साल सुर्खियों में छाए रहे।