18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chardham Yatra Uttarakhand: चारधाम यात्रा के 5 श्रद्धालुओं की मौत, बद्रीनाथ धाम के भी कपाट खुले

Chardham Yatra Uttarakhand: चारधाम यात्रा को शुरू हुए 2 दिन हो गए हैं। 10 मई को अक्षय तृतीया के दिन केदारनाथ धाम के कपाट खुले। आज 12 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट भी खुल गए। 2 दिन में चारधाम यात्रा पर गए 5 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

May 12, 2024

uttarakhand news

Chardham Yatra Uttarakhand: 10 मई को अक्षय तृतीया के दिन केदारनाथ धाम के कपाट खुले। आज 12 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट भी खुल गए। 2 दिन में चारधाम यात्रा पर गए 5 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। पहले दिन 10 मई को उत्तरकाशी में हादसा हुआ था, जिसमें 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। मरने वाले तीर्थ यात्री यमुनोत्री धाम के दर्शन करके लौट रहे थे।

बीते दिन 11 मई को यमुनोत्री धाम के दर्शन करने गए 3 श्रद्धालुओं की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उत्तराखंड में मौसम खराब रहने का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया हुआ है।

मध्य प्रदेश की महिला हुई बेहोश

जानकारी के अनुसार, यमुनोत्री धाम के दर्शन करने जा रही मध्य प्रदेश के नीमच की रहने वाली संपत्तिबाई (62) की जानकी चट्टी के निकट बेहोश हो गई थी। अन्य तीर्थ यात्रियों ने महिला तीर्थ यात्री को जानकी चट्टी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही कर शव को परिजनों को सौंप दिया।