
7th pay commission salary of central employees may increase
7th Pay Commission : केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी 18,000 से 26,000 बढ़कर हो सकती है। केंद्र और राज्य कर्मचारियों की लंबे समय से मांग है कि उनके फिटमेंट फैक्टर (Fitment factor news) को 2.57 फीसदी से बढ़ाकर 3.68 फीसदी कर दिया जाए। सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर (Central govt employee Fitment factor) को केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी (Cabinet approval) मिल सकती है। अगर महंगाई भत्ता तीन फीसद बढ़ाया जाता है तो डीए (Dearness allowance) 34 प्रतिशत के हिसाब से दिया जाएगा। यानी 8,060 रुपए हर महीने मिलेंगे। जबकि फिटमेंट फैक्टर भी बढ़ जाता है तो कर्मचारियों को न्यूनतम सैलरी 26,000 + 8,060= 34,060 रुपए हर महीने मिलेगी।
20 हजार रुपए तक बढ़ सकती है सैलरी
अभी केंद्र सरकार की ओर से कर्मचारियों के महंगाई भत्ता 31 फीसद पर दिया जा रहा है, जिसे बढ़ाकर अब 34 फीसद करने की मांग की जा रही है। इसी को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि केंद्र सरकार 7th Pay Commission के तहत नए साल पर 2 से 3 फीसद तक महंगाई भत्ता (डीए) में इजाफा कर सकती है। अगर इस आधार पर कैलकुलेशन किया जाए तो तीन फीसद डीए बढ़ोतरी के साथ 34 फीसद महंगाई भत्ते पर न्यूनतम सैलरी पर 8,060 रुपए का इजाफा हो जाएगा। जबकि बेसिक सैलरी 56,000 रुपए पर बढ़ोतरी पर 20,000 रुपए हो सकती है।
न्यूनतम सैलरी में होगा इजाफा
वहीं चर्चा की जा रही है कि कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर को भी बढ़ाया जाए। लेकिन अभी तक इसपर केंद्र सरकार की ओर से कोई अपडेट जारी नहीं की गई है। लेकिन चर्चा है कि फरवरी में इसपर फैसला आ सकता है। अगर इसे बढ़ाया जाता है तो कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी 18,000 से 26,000 बढ़कर हो जाएगी।
34 हजार रुपए होगी सैलरी
नए साल के दौरान अगर महंगाई भत्ता तीन फीसद बढ़ाया जाता है तो डीए 34 प्रतिशत के हिसाब से दिया जाएगा। यानी 8,060 रुपए हर महीने मिलेंगे। जबकि फिटमेंट फैक्टर भी बढ़ जाता है तो कर्मचारियों को न्यूनतम सैलरी 26,000 + 8,060= 34,060 रुपए हर महीने मिलेगी।
Published on:
31 Dec 2021 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
