
शनिवार को यूपी 112 नंबर पर एक कॉल आया। कॉल उठाने पर युवक ने कहा कि लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर बम है और एयरपोर्ट को उड़ा दिया जाएगा। बम की सूचना मिलने से पूरे सरोजनीनगर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से धमकी देने वाले का पता लगाया और उसे अलीगंज से हिरासत में लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
धमकी के बाद सारे एयरपोर्ट को अलर्ट कर दिया गया
पुलिस ने बताया, “शनिवार सुबह एक युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी थी कि आज रात राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट को बम से उड़ा दिया जाएगा। यह सूचना मिलते ही पूरा प्रशासन सकते में आ गया। पुलिस नंबर को ट्रेस करने की कोशिश कर रही थी।”
पुलिस ने आगे बताया, “फोन करने वाले ने किस जगह से किस टेलीफोन बूथ से यह फोन किया। धमकी भरे फोन की जानकारी जुटाई गई। साथ में हर एयरपोर्ट को अलर्ट कर दिया गया था। उस सदिग्ध को सरोजनीनगर पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से ढूंढ निकाला।”
सरोजनीनगर पुलिस युवक से पूछताछ कर रही
सरोजनीनगर इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया, “धमकी देने वाले संदिग्ध की पहचान सुनील सांगवान के रूप में पहचान हुई। पुलिस ने उसको पकड़ लिया। युवक को सरोजनीनगर थाने पर लाकर सर्विलांस टीम और सरोजनीनगर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। धमकी देने वाले युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। जिस वजह से उसने यह कॉल किया।
Updated on:
22 Jan 2023 08:55 am
Published on:
22 Jan 2023 07:58 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
