24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nagar Nikay Chunav 2023 : हाउस टैक्स हाफ और वाटर टैक्स माफ़ वही पुराना बिल पूरी तरह से माफ: संजय सिंह

Lucknow Nagar Nikay Chunav नगर निगम चुनाव में दिल्ली से स्टार प्रचारक टीम में 25 विधायक चुनाव प्रचार कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Apr 20, 2023

 यूपी की जनता मौका दे, जो कहेगे वो ही करेंगे

यूपी की जनता मौका दे, जो कहेगे वो ही करेंगे

आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद, यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा की यूपी के नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। आम आदमी पार्टी सभी नगर निगम के चुनाव लड़ रही है। लखनऊ से आम आदमी पार्टी ने मेयर पद प्रत्याशी अंजू भट्ट को उम्मीदवार बनाया है।

यह भी पढ़ें: Nagar Nikay Chunav: लखनऊ में कई वार्डों में 17 से अधिक प्रत्याशी


मेयर पद प्रत्याशी अंजू भट्ट

आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर यूपी प्रभारी संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा की लखनऊ से अंजू भट्ट के मेयर बनते ही हाउस टैक्स हाफ और वाटर टैक्स माफ़ वही पुराना बिल पूरी तरह से माफ कर दिया जायेगा।


यह भी पढ़ें: LDA : मोहान रोड योजना के पास 20 बीघा अवैध प्लाटिंग ध्वस्त


और हर वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक बनाई जाएगी संजय सिंह ने कहा की आप पार्टी जो बोलती है उसको करके दिखाती है। दिल्ली में आम जनता के लिए बहुत कुछ किया बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ्य सभी पर कार्य किया,उसके बावजूद भी दिल्ली का बजट मुनाफे का बजट है।


यूपी की जनता मौका दे, जो कहेगे वो ही करेंगे

दिल्ली में बिजली फ्री पानी फ्री स्वास्थ्य, सेवा फ्री लेकिन उत्तर प्रदेश में हाउस टैक्स के नाम पर जनता के पैसे की लूट की जाती है। प्रधानमंत्री और योगी को भी मौका दिया। एक बार सफाई के काम का जिम्मा आम आदमी पार्टी को दे दीजिए, झाड़ू वाला पूरी सफाई करके दिखा देगा।


25 विधायक चुनाव प्रचार करेंगे

नगर निगम के स्कूलों में शिक्षा के साथ-साथ स्विमिंग पूल भी मिलेगा। नगर निगम के स्कूलों की 1 साल में तस्वीर बदल कर रख दी जाएगी। रेहड़ी पटरी वालों को अवैध वसूली से जो नुकसान झेलना पड़ता है। वह पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा, और उनको वेंडर जोन में जगह दी जाएगी। इस समय पार्को की स्थिति बहुत खराब है आने वाले समय में पार्कों की स्थिति में बड़ा सुधार किया जाएगा।नगर निगम चुनाव में दिल्ली से स्टार प्रचारक टीम में 25 विधायक चुनाव प्रचार कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।


नगर निगम से भ्रष्टाचार मुक्त करना

मेयर प्रत्याशी अंजू भट्ट ने कहा कि पिंक बूथ तो बनाये गए, पर सही से संचालित नहीं है, बहुत जगह बंद पड़े है। जिससे महिलाओ को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, जिसके कारण महिलाए बाहर निकलने पर पानी का सेवन कम करती है। गर्भवती महिलाओ को बहुत दिक्कत होती है, केवल पिंक बूथ बनाना ही नहीं, उसको सही से संचालित करना भी होता है। वही आवारा पशु की बहुत बड़ी समस्या है।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार में हर बड़ा माफिया- अपराधी, जानिए अब किसकी बारी, जारी हुई लिस्ट


सरकार टैक्स तो हर सामान पर वसूल रही है, लेकिन नगर निगम घाटे में रहता है। आखिर यह टैक्स कहा जा रहा है, इसका कारण है, जो बड़े बड़े लोग बैठे है, उनके माध्यम से भ्रष्टाचार किया जा रहा है। मेरा मकसद नगर निगम से भ्रष्टाचार मुक्त करना है।