
UP to Nepal Via Gorakhpur BusService: आदि-अनादि काल से भारत और नेपाल के बीच चली आ रही रोटी-बेटी के संबंध अब और प्रगाढ़ होने वाला है। दोनों देशों के बीच यात्रियों की सुविधा, व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बसें चलाई जाएंगी। इससे दोनों देशों के बीच रिश्तों में मजबूती के साथ-साथ बहुआयामी विकास होंगे।
सरकार ने रोडवेज की जनरथ और शताब्दी बसों के माध्यम से प्रमुख शहरों को काठमांडू और पोखरा से जोड़ने की योजना बनाई है। योगी सरकार की पहल पर शासन ने गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या, लखनऊ और दिल्ली से इस संबंध में प्रस्ताव मांगे हैं।
परिवहन निगम ने गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या और लखनऊ को काठमांडू और पोखरा के लिए बसों के संचालन हेतु लखनऊ मुख्यालय में प्रस्ताव भेज दिया है। प्रस्तावों पर मुहर लगते ही बसों के संचालन की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी।
नेपाल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन भी इन शहरों के लिए एक-एक बस संचालित करेगा। गोरखपुर से काठमांडू और पोखरा के बीच टू बाय टू एसी जनरथ बस चलाई जाएगी। भारत से नेपाल जाने वाली सभी बसें नई, सुविधा संपन्न और वातानुकूलित होंगी।
Published on:
28 Mar 2025 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
