- यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर 25 जनवरी 2011 को चिनहट स्थित निजामपुर मल्हौर गांव निवासी 17 वर्षीय बालिका को हैवानों ने उस समय अपनी हवश का शिकार बनाकर बेरहमी से मारा था, जब वह अपने घर से सिलाई सिखने के लिए निकली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जहां डाक्टरों ने चंद रुपये के खातिर अपना इमान बेच दिया। 24 घंटे में ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट बदल दिया था।