साउथ के फेमस फिल्म अभिनेता प्रकाश राज ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा है...
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में सचिवालय समेत कई सरकारी बिल्डिगें गेरुआ रंग में रंगी नजर आ रही हैं। इमारतों के गेरुआ होने का सिलसिला सिर्फ राजधानी लखनऊ नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के अन्य इलाकों में देखने को मिल रहा है। बिल्डिंगों के भगवाकरण को लेकर राजनीति गरम है। विपक्षी दल इसे सरकार की ओछी राजनीति करार दे रहे हैं। सरकार इसे महज रंग-रोगन बता रहे हैं। इमारतों के रंग-रोगन को लेकर दक्षिण के फेमस फिल्म अभिनेता प्रकाश राज ने यूपी सरकार पर तीखा निशाना साधा है।
अभिनेता प्रकाश राज ने ट्वीट करते हुए यूपी सरकार से कहा कि परेशान किसान विधानसभा के सामने आलू फेंक रहे हैं और आपके कृषि मंत्री कहते हैं कि उनकी आलू की क्वालिटी अच्छी नहीं थी। प्रकाश राज ने योगी सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या दीवारों का रंग बदलना ही विकास है। उसके बारे में क्या जो किसान विधानसभा के सामने आलू फेंक रहे हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साउथ के फेसम एक्टर प्रकाश राज के ट्वीट को रि-ट्वीट किया है।
सीएम योगी पर पहले भी निशाना साध चुके हैं प्रकाश राज
इससे पहले भी जब योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे, एक्टर प्रकाश राज उन पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह कनफ्यूज्ड हैं कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री हैं या राजपुरोहित। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर शब्दबाण चलाये थे।
यूजर्स की प्रतिक्रिया
प्रकाश राज के ट्वीट के बड़ी संख्या में लोगों ने ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं। किसी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाना बनाया तो कोई प्रकाश के खिलाफ जमकर बयानबाजी की। पढ़ें- लोगों के ट्वीट---
Hukumdev Yadav : जब 'अक्ल लेस' उर्फ अखिलेश उर्फ टीपू के राज मे प्रदेश को हरा-भरा करने के अलावा बाकि सब 'हरा' किया गया था तभ कहाँ घोडे बेच सो रहे थे मियाँ
Nikhil Pathak : Making only Haj houses was VIKAS....????
Bharatavarshe : Receives an award from Siddaramaiah and attacks his political opponents by not even naming them. What a coward Prakash Raj is.
Sagar S C : We really appreciate your concern towards farmers, no doubt u think about society and it's wellness, but why the faults in Congress ruled states(ur own state) isn't visible to you?? Is the states where Congress rule are so ideal?