
अफसरों ने मिलकर ऑपरेशन को दिया अंजाम
अमिताभ यश ADG UPSTF ने कहा कि आज बहुत मेहनत के बाद STF की टीम ने असद और गुलाम को ट्रैक डाउन करने में सफलता हासिल की है। हमें पहले से मालूम था कि इनके पास आधुनिक हथियार थे इसीलिए हमने पूरी तैयारी पहले ही कर ली थी। असद और गुलाम इस घटना के प्रमुख शूटर थे, जो झांसी में हुए मुठभेढ़ में मारे गए हैं। इस घटना को पूरे देश ने लगभग लाइव देखा था क्योकि सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध थे।
12 सदस्य शामिल
अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और गुलाम का एनकाउंटर करने वाली एसटीएफ की टीम में कुल 12 सदस्य शामिल थे। टीम में दो डिप्टी एसपी, दो कमांडो, दो इंस्पेक्टर, एक एसआई और पांच हेड कांस्टेबल शामिल थे।
चारो अफसरों ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम तक पहुंचाया।
1. संजय प्रसाद ( प्रमुख सचिव गृह )
2. आर के विश्वकर्मा ( डीजीपी यूपी)
3. प्रशांत कुमार ( स्पेशल डीजी )
4. अमिताभ यश ( ए डी जी एस टी एफ)
Published on:
13 Apr 2023 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
