30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश यादव को रोकने वाले एडीएम वैभव मिश्रा पहुंचे लोकभवन, सीएम योगी से की मुलाकात

लखनऊ एयरपोर्ट पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रयागराज के लिए फ्लाइट पर बोर्ड करने से रोकने वाले एडीएम ईस्ट वैभव मिश्रा मंगलवार को लोकभवन पहुंचे.

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Feb 12, 2019

Akhilesh

Akhilesh

लखनऊ. लखनऊ एयरपोर्ट पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रयागराज के लिए फ्लाइट पर बोर्ड करने से रोकने वाले एडीएम ईस्ट वैभव मिश्रा मंगलवार को लोकभवन पहुंचे। इस पूरे विवाद को लेकर सपा व अन्य विपक्षी दल यूपी सरकार के साथ वैभव मिश्रा पर भी निशाना साध रहे हैं। इसको लेकर वैभव शाम को सीएम योगी से मिलने लोकभवन पहुंचे। यूपी कैबिनेट बैठक के बाद वे सीएम से मिले व पूरे मामले पर चर्चा की। मुलाकात के बाद लोकभवन से निकले एडीएम के चेहरे पर हल्की मुस्कान थी, लेकिन इस मामले में मीडिया द्वारा पूछे गए किसी भी सवाल पर उन्होंने कुछ नहीं कहा।

ये भी पढ़ें- सपा सांसद तेजप्रताप यादव के 2019 चुनाव लड़ने पर अखिलेश यादव ने कहा यह

अखिलेश ने कहा - हाथ मत लगाना-

आपको बता दे अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय जाने से रोका गया। जारी किए गए वीडियो में एडीएम ईस्ट वैभव सिंह अखिलेश यादव को जबरन रोक रहे हैं। उन्होंने अखिलेश यादव को हाथ भी लगाया जिसके जवाब में अखिलेश यादव ने उन्हें हाथ न लगाने की बात कही। और उन्हें रोका जाने का कारण पूछा। इस दौरान सिक्योरिटी ने एडीएम को पीछे करते हुए अखिलेश को सुरक्षा घेरे में ले लिया। अखिलेश ने खुद के साथ हुई बदसलूको को ट्वीट कर एक तस्वीरों के साथ साझा करते हुए लिखा कि एक छात्र नेता के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से सरकार इतनी डर रही है कि मुझे लखनऊ हवाई-अड्डे पर रोका जा रहा है।

ये भी पढ़ें- सपा सांसद धर्मेंद्र यादव के सिर पर खून देख आक्रोशित हुए पिता, सैफई में उठाया सबसे बड़ा कदम, बीच सड़क में किया ऐसा कि पुलिस के फूले हाथ-पांव

इसलिए रोका गया था-

इलाहाबाद डीएम ने संबंधित कार्यक्रम में अखिलेश यादव की भागीदारी पर रोक लगाई थी। उनकी मौजूदगी से शांतिभंग होने की आशंका जताई गई थी। डीएम ने गृह विभाग को यह संस्तुति की थी। वे चार्टर प्लेन से इलाहाबाद जा रहे थे, और एअरपोर्ट अथॉरिटी ने उनकी उड़ान पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। ऐसे में डीएम की संस्तुति के आधार पर गृह विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों को पालन करने के क्रम में प्रशासन ने अखिलेश यादव के प्रयागराज जाने पर रोका लगाई थी।