
Akhilesh
लखनऊ. लखनऊ एयरपोर्ट पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रयागराज के लिए फ्लाइट पर बोर्ड करने से रोकने वाले एडीएम ईस्ट वैभव मिश्रा मंगलवार को लोकभवन पहुंचे। इस पूरे विवाद को लेकर सपा व अन्य विपक्षी दल यूपी सरकार के साथ वैभव मिश्रा पर भी निशाना साध रहे हैं। इसको लेकर वैभव शाम को सीएम योगी से मिलने लोकभवन पहुंचे। यूपी कैबिनेट बैठक के बाद वे सीएम से मिले व पूरे मामले पर चर्चा की। मुलाकात के बाद लोकभवन से निकले एडीएम के चेहरे पर हल्की मुस्कान थी, लेकिन इस मामले में मीडिया द्वारा पूछे गए किसी भी सवाल पर उन्होंने कुछ नहीं कहा।
अखिलेश ने कहा - हाथ मत लगाना-
आपको बता दे अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय जाने से रोका गया। जारी किए गए वीडियो में एडीएम ईस्ट वैभव सिंह अखिलेश यादव को जबरन रोक रहे हैं। उन्होंने अखिलेश यादव को हाथ भी लगाया जिसके जवाब में अखिलेश यादव ने उन्हें हाथ न लगाने की बात कही। और उन्हें रोका जाने का कारण पूछा। इस दौरान सिक्योरिटी ने एडीएम को पीछे करते हुए अखिलेश को सुरक्षा घेरे में ले लिया। अखिलेश ने खुद के साथ हुई बदसलूको को ट्वीट कर एक तस्वीरों के साथ साझा करते हुए लिखा कि एक छात्र नेता के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से सरकार इतनी डर रही है कि मुझे लखनऊ हवाई-अड्डे पर रोका जा रहा है।
इसलिए रोका गया था-
इलाहाबाद डीएम ने संबंधित कार्यक्रम में अखिलेश यादव की भागीदारी पर रोक लगाई थी। उनकी मौजूदगी से शांतिभंग होने की आशंका जताई गई थी। डीएम ने गृह विभाग को यह संस्तुति की थी। वे चार्टर प्लेन से इलाहाबाद जा रहे थे, और एअरपोर्ट अथॉरिटी ने उनकी उड़ान पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। ऐसे में डीएम की संस्तुति के आधार पर गृह विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों को पालन करने के क्रम में प्रशासन ने अखिलेश यादव के प्रयागराज जाने पर रोका लगाई थी।
Published on:
12 Feb 2019 10:53 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
