
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशा अंसारी की करोड़ों रुपए की जमीन जप्त कर राजस्व विभाग को सुपुर्द कर दी गई है। राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज स्थिति मुख्तार अंसारी की 194 वर्ग मीटर जमीन को जप्त किया गया है। यह जमीन मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशा अंसारी के नाम पर अवैध रूप से दर्ज कराई गई थी।
जमीन पर चल रहा है पंप
जिस जमीन को प्रशासन ने जप्त किया है उसपर पेट्रोल पंप चल रहा है। जांच में यह बात निकलकर सामने आई है कि जमीन नजूल की है जिसे मुख्तार अंसारी ने अवैध तरीके से अपनी पत्नी के नाम पर दर्ज कराया था। मुखतार अंसारी की पत्नी के नाम पर दर्ज ये जमीन नजूल की जमीन है। अभी मुख्तार अंसारी की अन्य अवैध सम्पत्तियों के बारे में हड़ताल की जा रही है। आने वाले दिनों में कई और अवैध संपत्तियों को प्रशासन जप्त कर सकता है।
जमीन की बाजार कीमत तीन करोड़
हुसैनगंज स्थिति जमीन को 22 अगस्त 2007 को मुख्तार अंसारी द्वारा खरीदा गया था जिसका क्षेत्रफल 2078 वर्गफिट है। वर्तमान में इस जमीन की कीमत सरकारी दर के अनुसार डेढ़ करोड़ रुपए है। बाजार में इस जमीन की कीमत तीन करोड़ के आसपास है। मुख्तार अंसारी के ऊपर 2020 में गिरोह बंद की कार्यवाही की गई है इसी क्रम में इस संपत्ति को जप्त करने की कार्रवाई हुई है।
अंतरराज्य गिरोह का लीडर है मुख्तार
मुख्तार अंसारी गाजीपुर के मोहम्मदाबाद के अंतरराज्यी गिरोह 191 का लीडर है इसके खिलाफ यूपी के गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र, आगरा, लखनऊ, मऊ तथा बाराबंकी में कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं। नई दिल्ली और पंजाब के थानों में करीब 55 मुकदमे दर्ज हैं। ये एफआईआर गिरोह बंद अधिनियम, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, मकोका एक्ट व टाडा जैसे मामले शामिल हैं।
Published on:
22 Nov 2021 09:56 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
