ई-रिक्शा और वाहनों के विपरीत सस्ते होते हैं और आम आदमी इसे आसानी से खरीद सकता है। इसके अलावा यात्रियों को दूसरे जन यातायातों के मुकाबले में कम शुल्क पड़ता है। सिर्फ उपभोक्ताओं को ही नहीं, इसकी कम लागत का फायदा मालिकों को भी मिलता है। ई-रिक्शा की बैटरी आसानी से चार्ज की जा सकती है।