
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट और इटावा जिले को जोड़ने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उद्घाटन कर दिया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर ली है। दरअसल प्रदेश 13 एक्सप्रेस-वे के साथ भारत का पहला राज्य बन गया है। हालांकि इनमें से 3,200 किलोमीटर में फैले 13 एक्सप्रेसवे में से छह चालू हैं, जबकि सात पर काम चल रहा है। बता दें कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे परियोजना की नींव प्रधानमंत्री ने 2020 में रखी थी, जो आज पूरी हो चुकी है। जालौन में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण के दौरान पीएम मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। 296 किलोमीटर लंबा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे राज्य में 14,850 करोड़ रुपये के निवेश से निर्मित चार लेन के साथ परिवहन सेवाओं की सुविधा प्रदान करेगा।
देश में एक्सप्रेस-वे का सबसे लंबा नेटवर्क
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के खाते में अब 13 एक्सप्रेस-वे जुड़ चुके हैं। इनमें से वर्तमान समय पर यमुना एक्सप्रेस-वे (आगरा-नोएडा), नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का संचालन शुरू हो गया है। इन सभी एक्सप्रेस-वे की कुल लम्बाई 1,225 किलोमीटर की है। उत्तर प्रदेश, देश का चौथा सबसे बड़ा राज्य है, जो कुल भौगोलिक क्षेत्र का नौ प्रतिशत कवर करता है। यहां पर देश में एक्सप्रेस-वे का सबसे लंबा नेटवर्क है।
2017 से पहले प्रदेश में थे सिर्फ दो एक्सप्रेस-वे
आपको बता दें कि 2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सत्ता में आने के बाद से प्रदेश में 340 किलोमीटर लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को बनवाकर 2021 में चालू किया गया। उसके बाद अन्य तीन परिचालन एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराया गया। हालांकि 2017 से पहले प्रदेश में सिर्फ दो एक्सप्रेस-वे ही थे। जिनमें आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे और नोएडा-आगरा छह-लेन एक्सेस नियंत्रित एक्सप्रेस-वे। लेकिन अब प्रदेश के पास 13 एक्सप्रेस-वे हो गए हैं और ऐसा करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है।
ये हैं निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे
प्रदेश में सात ऐसे एक्सप्रेस-वे हैं, जिनका कार्य अभी प्रगति पर है। इनमें लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस-वे, दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर-सिलिगुड़ी एक्सप्रेस-वे, गंगा-एक्सप्रेस-वे, गाजीपुर-बलिया-मांझीघाट एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे और गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेस-वे शामिल हैं।
Published on:
16 Jul 2022 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
