
अग्निवीर भर्ती 28 नवंबर से शुरू हो रही है
Agniveer Recruitment2024 :अग्निवीर भर्ती की तैयारियों में जुटे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड के चम्पावत जिले के बनबसा में 28 नवंबर से अग्निवीर भर्ती शुरू होने वाली है। भर्ती की तैयारी को लेकर कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में डीएम नवनीत पांडेय ने अधिकारियों को निर्देश दिए। बताया कि भर्ती में ऑनलाइन और एंट्रेस 2024 में उत्तीर्ण 3404 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता और अभिलेखों का सत्यापन किया जाएगा। सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ के निदेशक कर्नल राहुल मेलगे के मुताबिक बनबसा सेना परिसर में 28 से 30 नवंबर तक धार्मिक शिक्षक और एक से छह दिसंबर तक अग्निवीर श्रेणी के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा और अभिलेख का सत्यापन होगा। डीएम नवनीत पांडेय ने जालसाजी और दलाली रोकने के लिए पर्याप्त कदम उठाने के निर्देश दिए। अभ्यार्थियों के रहने और खाने की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।
अग्निवीर भर्ती के लिए डीएसओ को सेना के अधिकारियों के साथ समन्वय बना कर ट्रेक बनाने को कहा। सीईओ को अभिलेख की जांच के लिए दो शिफ्टों में कर्मियों की तैनाती करने, सीएमओ को दो एंबुलेंस और मेडिकल टीम तैनात करने के निर्देश दिए। सफाई व्यवस्था के लिए टनकपुर के ईओ को नोडल अधिकारी बनाया गया है। ऑनलाइन प्रवेश पत्र वाले अभ्यर्थियों को ही छावनी परिसर में एंट्री करने दी जाएगी।
अग्निवीर भर्ती के दौरान वाहन, होटल या अन्य किसी भी तरह के अधिक किराया वसूलने पर कार्रवाई होगी। डीएम नवनीत पांडेय ने इसके लिए एआरटीओ को निर्देश दिए। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को बिजली, आवास, पार्किंग आदि की पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा। 15 किलोवाट के जनरेटर की अतिरिक्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। टनकपुर के एसडीएम को भर्ती परिसर के बाहर खाने के स्टॉल लगाने के भी निर्देश दिए।
Published on:
14 Nov 2024 07:38 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
