2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाट्सऐप पर किसानों को मिलेगी खेती की जानकारी, आय बढ़ाने के विभिन्न माध्यम पर भी होगी चर्चा, कृषि विभाग ने तैयार की यह योजना

Farmers Will Get Information on Whatsapp- उत्तर प्रदेश में Corona Virus के प्रकोप को देखते हुए कृषि विभाग ने किसानों से वर्चुअल संवाद करने का फैसला किया है

1 minute read
Google source verification
वाट्सऐप पर किसानों को मिलेगी खेती की जानकारी, आय बढ़ाने के विभिन्न माध्यम पर भी होगी चर्चा, कृषि विभाग ने तैयार की यह योजना

वाट्सऐप पर किसानों को मिलेगी खेती की जानकारी, आय बढ़ाने के विभिन्न माध्यम पर भी होगी चर्चा, कृषि विभाग ने तैयार की यह योजना

लखनऊ. Farmers Will Get Information on Whatsapp- उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी (Corona Virus) के प्रकोप को देखते हुए कृषि विभाग ने किसानों से वर्चुअल संवाद करने का फैसला किया है। किसानों से वाट्सऐप पर खेती की बातें होंगी। समस्याओं का समाधान भी ऑनलाइन बताया जाएगा। राज्य और मंडल स्तरीय खरीफ गोष्ठियां भी ऑनलाइन ही की जाएंगी। उत्तर प्रदेश कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर गांव-गांव में बनाए गए वाट्सऐप समूहों की सक्रियता बढ़ाई जा रही है। जिला कृषि अधिकारी के अलावा कृषि विज्ञान केंद्रों एवं कृषि विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिकों को भी वाट्सऐप समूहों से जोड़ा जा रहा है। किसानों को स्थानीय स्तर पर फसलों से संबंधित जानकारी दी जाएगी।

शोध के साथ-साथ मौसम की भी सूचनाएं

किसानों को किसानी से जुड़ी सभी बातें बताई जाएंगी। नवीनतम शोध के साथ ही मौसम की सूचनाएं भी किसानों को उनके मोबाइल पर उपलब्ध कराई जाएगी। फसलों में लगने वाले रोग और कीट आदि से बचाव के सुझाव दिए जाएंगे। इसके साथ ही किसानों की आय बढ़ाने के विभिन्न माध्यम पर भी चर्चा होगी। किसानों की आय बढ़ाने के लिए धान बोआई का क्षेत्रफल घटाने और उत्पादकता वृद्धि पर जोर रहेगा। निदेशक कृषि एपी श्रीवास्तव ने कहा कि खरीफ सीजन में पांच महत्वपूर्ण संकल्प सूत्रों पर कार्य किया जाएगा। प्रदेश में लगभग 59 लाख हेक्टेयर में धान की बोआई होती है। किसान अगर एक प्रतिशत धान का क्षेत्रफल कम कर लें और उत्पादकता बढ़ाने पर ध्यान दें तो दलहन आदि अन्य फसलों को भी बढ़ावा मिल सकता है। खेतों की मिट्टी की क्वालिटी को ध्यान में रखते हुए हरी खाद के प्रयोग को प्रोत्साहित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:तीन महीने तक फ्री मिलेगा अनाज, 20 जून से शुरू होगा वितरण

ये भी पढ़ें:यूपी में करीब 8 हजार किसानों को 92.78 करोड़ रुपये का गेहूं मूल्य भुगतान