
यूपी प्रदेश कांग्रेस की जिम्मेदारी मिल सकती है इस नेता को, जल्द होगा ऐलान
लखनऊ. कांग्रेस (Congress) की नई प्रदेश कमेटी की तैयारियों में युवाओं से लेकर महिलाओं तक को तरजीह दी जाएगी। कमेटी में युवाओं की संख्या का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि नए सदस्यों की आयु 40 से अधिक नहीं होगी। वहीं, माना जा रहा है कि कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू को कांग्रेस की कमान सौंपी जा सकती है। अन्य कुमार लल्लू अन्य पिछड़ा वर्ग से आते हैं।
पहले से छोटी होगी कमेटी
पहले की तुलना में कांग्रेस कमेटी छोटी होगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी में युवाओं के अलावा आंदोलनकारी चेहरे शामिल किए जाएंगे। वहीं, संघर्ष में खुद को साबित कर चुकीं महिलाओं को भी प्रमुख स्थान दिया जाएगा। वहीं, अगर जातिगत राजनीति की बात करें, तो दलित और पिछड़ा वर्ग के युवा कार्यकर्ताओं को भी स्थान दिया जाएगा। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) की टीम ने पीसीसी में शामिल किए जा सकने वाले नेताओं के नाम प्रस्तावित कर दिए हैं। इसमें तय किया गया है कि जिले में एक महिला को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी जाएगी।
Published on:
07 Sept 2019 09:04 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
