
निकाय चुनाव में सबको मुस्तैदी के साथ काम करना होगा
समाजवादी पार्टी ने लखनऊ में महापौर प्रत्याशी वंदना मिश्रा के चुनाव को लेकर कमर कस लिया है। इसी के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शहर के सभी 110 वार्ड में बड़े नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। इसमें हर नेता की जिम्मेदारी तय की गई है। रोजाना शाम को उन्हें अपने वार्ड की रिपोर्ट सौंपनी होगी। वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी चुनाव की समीक्षा करेंगे।
अखिलेश की बैठक में पार्टी के बड़े नेता
इस रणनीति के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ जिले से जुड़े पूर्व सांसद, विधायक, विधायक प्रत्याशियों समेत प्रभारियों व 110 वार्ड प्रभारियों की बैठक बुलाई थी। बैठक में पूर्व मंत्री, मौजूदा विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व एमएलसी और पार्टी के विभिन्न पदों पर दायित्व निभा चुके नेता भी शामिल रहे।
निकाय चुनाव में सबको मुस्तैदी के साथ काम करना होगा
अखिलेश ने कहा कि इस निकाय चुनाव में सबको मुस्तैदी के साथ अपना कार्य करना होगा। क्योंकि शासन-प्रशासन भाजपा सरकार के इशारे पर काम कर रहा है। सत्ता पक्ष के लोग नगर निकाय चुनावों में बुनियादी मुद्दों पर चर्चा नहीं कर के जनता से वादों के सहारे वोट लेना चाहते हैं।
सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से घर-घर जाकर सम्पर्क करने को लेकर दिशा निर्देश जारी किया।पूर्व सीएम ने आगे कहा कि हमें भाजपा की चालबाजियों से सावधान रहते हुए इस निकाय चुनाव में उसको करारी शिकस्त देनी है।
सपा कार्यालय में हुई अधिवक्ताओं की बैठक
प्रत्याशी वंदना मिश्रा के चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने सपा के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी भी पहुंचे। कार्यालय में चल रही अधिवक्ताओं की बैठक में भी शामिल हुए। उन्होंने ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए दावा किया कि यह चुनाव हम जीतने जा रहे है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद लखनऊ मेयर का चुनाव में विशेष रुचि ले रहे है। पार्टी के हर कार्यकर्ता को जी जान से जुट कर लखनऊ के महापौर प्रत्याशी को जीताना होगा और भाजपा के 25 साल कुशासन का अंत करना होगा।
यह भी पढ़ें: मलिहाबाद की बेटियों का पंच अब देखेगी दुनिया
इस अवसर पर मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा के अतिरिक्त रविदास मेहरोत्रा, अभिषेक मिश्रा, मधु गुप्ता, मीरा वर्धन, प्रो. रमेश दीक्षित, डॉ. राजपाल कश्यप आदि मौजूद रहे।
Published on:
29 Apr 2023 04:14 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
