1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओबीसी आरक्षण पर बोले अखिलेश- भाजपा सरकार में सामाजिक न्याय के नाम पर हो रहा अन्याय

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार ओबीसी आरक्षण पर बीजेपी निशाना साध रहे है। रविवार को एक बार फिर ट्वीट करके निशाना साधा।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Jan 09, 2023

akhilesh_yadav_sapa.jpg

रविवार को लखनऊ पुलिस ने सपा मीडिया सेल के संचालक मनीष अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया था। मनीष के गिरफ्तारी की सूचना जैसे ही अखिलेश यादव को मिली तो तुरंत ही वह पुलिस मुख्यालय पहुंच गए। इसके बाद सपा के नेता और कार्यकर्ता पुलिस मुख्यालय पहुंचकर गिरफ्तारी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। अखिलेश करीब 2 घंटें तक पुलिस मुख्यालय में बैठ रहे। इसके बाद वह मनीष अग्रवाल से मिलने के लिए जेल चले लेकिन उन्हें जेल में मिलने से मना कर दिया गया था।

रविवार देर रात अखिलेश यादव ने ट्विटर पर टवीट करते हुए ओबीसी आरक्षण पर बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, “उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर पद के लिए जातिगत चुनाव व पिछड़ों की उपे़क्षा बताती है कि वर्तमान भाजपा सरकार में सामाजिक न्याय के नाम पर कितना अन्याय हो रहा है।”

यह भी पढ़ें: बीएचयू में सीएम योगी बोले- ये समय की मांग है अब रसायन की जगह नेचुरल खेती
“बाबा साहब भीमराव आंबेडकर से मिला अधिकार छीन रही है बीजेपी”

जब यूपी निकाय चुनाव में हाईकोर्ट ने ओबीसी आरक्षण को रद्द कर दिया था। इसके बाद अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा आज पिछड़ों का आरक्षण छीना है। यह धोखा है। बाबा साहब भीमराव आंबेडकर द्वारा मिला अधिकार छीना जा रहा है। भाजपा का पिछड़ों के प्रति व्यवहार सौतेला रहा है। भाजपा समय समय पर पिछड़ों दलितों के प्रति सौतेला व्यवहार करती रही है।

अखिलेश यादव ने कहा कि आज संस्थाओं में ओबीसी समाज का आरक्षण खत्म किया जा रहा है। बीजेपी ओबीसी समाज को सत्ता से बेदखल करने की साजिश रच रही है। ये आने वाली नस्लों को पीछे करने कि साजिश है। वह पिछड़ों का वोट चाहती है, लेकिन सत्ता में भागीदारी नहीं देना चाहती है।

यह भी पढ़ें: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर यूपी के विपक्षी दल बोले- इसे राजनीतिक ना समझे