
लखनऊ. आज गोरखुपर और फुलपुर संसदीय सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिये मतदान हो रहा है। नतीज 14 मार्च को आएंगे। लोकसभा चुनाव से पहले सपा, भाजपा और कांग्रेस की कोशिश उपचुनाव में फतेह हासिल करनी की है। मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच माना जा रहा है, लेकिन मध्य प्रदेश और राजस्थान के उपचुनाव में जीत के बाद कांग्रेसी भी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को एक ट्वीट करते हुए जहां मतदाताओं से वोटिंग की अपील की है, वहीं इशारों ही इशारों में बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आज होने वाले उपचुनाव देश-प्रदेश के भविष्य के निर्णायक और क्रांतिकारी साबित होंगे।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ट्वीट करते हुए मतदाताओं से बंपर वोटिंग की अपील की है। अखिलेश यादव ने कहा कि आज का दिन इतिहास बदलने का भी है और नया इतिहास बनाने का भी। वोटर्स से अपील करते हए अखिलेश ने कहा कि सबको साथ लेकर निकलें और दिखा दें कि हमारी एकजुटता में कितनी ताकत है। उन्होंने कहा कि फुलपुर और गोरखपुर उपचुनाव के नतीजे देश-प्रदेश के भविष्य के लिए क्रांतिकारी और निर्णायक साबित होंगे।
अखिलेश बोले- सपा को जिताने के लिये बेताब है जनता
इससे पहले शनिवार को भी अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर फुलपुर में रोड शो के दौरान की विशाल जनसमूह की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि ये समाजवादी पार्टी के समर्थन की ये लहर नहीं तूफान है। ऐसा लगता है कि इस बार जनता 'साइकिल' का बटन दबाकर समाजवादी पार्टी को जिताने के लिये बेताब है।
14 मार्च को होगी काउंटिंग
फुलपुर और गोरखपुर में आज वोटिंग हो रही है। 14 मार्च को मतगणना होगी। गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद गोरखपुर सीट खाली हुई, जिस पर आज मतदान हो रहा है, वहीं फुलपुर संसदीय सीट केशव प्रसाद मौर्या के डिप्टी सीएम बनने के बाद खाली हुई है। उपचुनाव में भाजपा को हराने के लिये सपा के प्रमुख प्रतिद्वंदी दल बसपा ने भी अखिलेश को समर्थन देने का ऐलान किया है। इसके अलावा रालोद, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, निषाद पार्टी पीएमएसपी और पीस पार्टी ने समर्थन का ऐलान किया है।
Updated on:
11 Mar 2018 01:10 pm
Published on:
11 Mar 2018 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
