25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईद-उल-फितर पर ऐशबाग ईदगाह में एक साथ दिखे अखिलेश यादव और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

लखनऊ के ऐशबाग ईदगाह में हजारों की संख्या में ईद की नमाज अदा करने पहुंचे मुस्लिम समुदाय के लोग। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने उपस्थित होकर सभी को बधाई दी।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Apr 11, 2024

EidUlFitr

ईद-उल-फितर के मौके पर ऐशबाग ईदगाह में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

रमजान के पवित्र महीने के आखिर में ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाता है। जिसे दुनियाभर में मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोग बड़े धूम-धाम से मनाते हैं। ईद-उल-फितर को मीठी ईद भी कहा जाता है, यह दिन रमजान खत्म होने की निशानी भी है। पूरे उत्तर प्रदेश के धूमधाम से ईद मनाई जा रही है। लोग एक दूसरे को ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं दे रहे हैं। देश के अलग-अलग कोने से खूबसूरत तस्वीरें सामने आ रही हैं। जिसमें लोग ईद के त्योहार को अपनों के साथ मनाते नजर आए।

यह भी पढ़ें: लखनऊ विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव, लंबी प्रक्रिया के बाद लाखों के पैकेज पर चयनित हुए दो सुयश साहू

अगर सीएम योगी के शहर गोरखपुर की बात करें तो यहां गुरुवार सुबह बेनीगंज में नमाज अदा की गई। यहां ईद-उल-फितर के मौके पर मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद जश्न मनाते हुए बच्चे गले मिले। यहां ईद का त्योहार एक दिन पहले से ही पता चल रहा था। लखनऊ में धूमधाम से ईद-उल-फितर मनाया जा रहा है। लखनऊ के ईदगाह में मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद महली के नेतृत्व में अदा की गई नमाज, व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस बल की भारी तादाद मौजूद थी, और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही थी।