
Lucknow University
Lucknow University News: लखनऊ विश्वविद्यालय के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग में छात्रों के लिए एक वर्चुअल प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की गई। 26 मार्च से 4 अप्रैल तक चली प्लेसमेंट प्रक्रिया में विभाग के एक छात्र का चयन हुआ है। राल्सन इंडिया कंपनी छात्र को अच्छे पैकेज पर जॉब का ऑफर किया है।
लखनऊ विश्वविद्यालय में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की विभागाध्यक्ष प्रो. संगीता साहू ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में विशेष रूप से सेल्स और मार्केटिंग में विशेषज्ञता वाले छात्रों को शामिल किया गया था। इसमें कुल 38 छात्रों ने आवेदन किया। 38 में से 11 शॉर्टलिस्ट किए गए। यह 11 भी कई राउंड की प्रक्रिया से गुजरे। जिसमें से केवल 2 छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया गया। अंतिम राउंड को सुयश साहू ने पूरा किया। कंपनी ने 4.50 लाख के सीटीसी के साथ पुणे, दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, लखनऊ, रायपुर और मेरठ जैसे विभिन्न स्थानों में से कहीं पर भी ज्वाइन करने के लिए ऑफर दिया।
विभागाध्यक्ष प्रो. संगीता साहू, प्लेसमेंट एवं कैरियर डेवलपमेंट सेल के समन्वयक डॉ. अनु कोहली, डॉ. वेद श्रीवास्तव, डॉ. अंकिता श्रीवास्तव ने चयनित अभ्यर्थी को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Published on:
11 Apr 2024 08:36 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
