30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षामित्रों के लिए अखिलेश ने कही बड़ी बात, योगी ने युवाओं के लिए की बड़ी घोषणा

'समाजवादी वचन पत्र' में अखिलेश ने शिक्षामित्रों को नियमित अध्यापक बनाए जाने का वादा किया है। अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर शिक्षामित्रों को नियमित अध्यापक बनाया जाएगा। समाजवादी पार्टी गठबंधन को वोट दें। वहीं दूसरी ओर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवा और शिक्षा को लेकर बड़ी घोषणा की है।

2 min read
Google source verification
Akhilesh Yadav and CM Yogi Big Announcement for Shikshamitra and Youth

Akhilesh Yadav and CM Yogi Big Announcement for Shikshamitra and Youth

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान गुरुवार 10 फरवरी को पूरा हो गया। 14 फरवरी को दूसरे चरण का मतदान होना है। इस बीच चुनावी मौसम में राजनीतिक दलों ने एक बार फिर मतदाताओं को लुभाने के लिए लुभावने वादे करना शुरू कर दिए हैं। पहले चरण के चुनाव के बाद सपा और भाजपा ने युवाओं पर फोकस किया है। एक ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी युवाओं को लेकर बड़ी बात कही है, तो दूसरी ओर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शिक्षामित्रों को लेकर बड़ी घोषणा की है।

'समाजवादी वचन पत्र' में अखिलेश ने शिक्षामित्रों को नियमित अध्यापक बनाए जाने का वादा किया है। अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर शिक्षामित्रों को नियमित अध्यापक बनाया जाएगा। समाजवादी पार्टी गठबंधन को वोट दें। वहीं दूसरी ओर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवा और शिक्षा को लेकर बड़ी घोषणा की है। अपने ट्विटर हैंडल के जरिये मुख्यमंत्री योगी ने यह घोषणा की है कि युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा देने के लिए विधानसभा क्षेत्रों में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण होगा।

यह भी पढ़ें: UP Assembly Election 2022: रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी मथुरा में नहीं गए वोट डालने, बिजनौर में कर रहे हैं चुनाव प्रचार, भाजपा ने बनाया मुद्दा

आर्थिक और सामाजिक प्रगति के लिए शिक्षा श्रेष्ठ माध्यम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को शाहजहांपुर दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने युवाओं और शिक्षा को लेकर कुछ घोषणाएं की हैं। मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट किया, 'आर्थिक और सामाजिक प्रगति के लिए शिक्षा श्रेष्ठ माध्यम है। शाहजहांपुर के युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा देने हेतु तिलहर विधानसभा क्षेत्र में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण सुनिश्चित किया गया है। भाजपा सरकार की नीतियों से यह जनपद शैक्षिक उन्नयन की ओर अग्रसर है।'

यह भी पढ़ें: UP Assembly Election 2022: विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बीच प्रियंका गांधी ने कहा, 30 साल बाद अपनी सीटों पर अपनी ताकत पर लड़ रहे

एक अन्य ट्वीट में कहा, 'हमारा लक्ष्य है कि हर जनपद में उच्च शिक्षा की समुचित व्यवस्था हो। जनपद शाहजहांपुर के ददरौल में स्थापित राजकीय महाविद्यालय और पुवायां में 'सरदार भगत सिंह राजकीय महाविद्यालय' उच्च शिक्षा की आदर्श मिसाल हैं। अब यहां के बेटे-बेटियां अपने ही क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करेंगे।' इसी के साथ योगी ने चिकित्सा व्यवस्था को लेकर भी कहा। योगी ने कहा कि चिकित्सा सुविधा सबको मिलनी चाहिए। ये हर नागरिक का अधिकार है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने शाहजहांपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पुवायां में 50 बेड मेटरनिटी विंग का निर्माण कर उस अधिकार की पुनर्स्थापना की है।