
लखनऊ. Akhilesh Yadav coronavirus vaccination: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के कोरोना का टीका लगवाने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी टीका लगवाएंगे। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जनाक्रोश को देखते हुए आखिरकार सरकार ने कोरोना के टीके के राजनीतिकरण की जगह ये घोषणा करी कि वो टीके लगवाएगी। हम भाजपा के टीके के खिलाफ थे पर भारत सरकार के टीके का स्वागत करते हुए हम भी टीका लगवाएंगे और टीके की कमी से जो लोग लगवा नहीं सके थे, उनसे भी लगवाने की अपील करते हैं। दरअसल इसी साल जनवरी में जब वैक्सीनेशन की शुरुआत होने लगी थी, तब अखिलेश यादव ने ऐलान किया था कि उन्हें बीजेपी की वैक्सीन पर भरोसा नहीं है, जब हमारी सरकार आएगी तब वह सभी को मुफ्त में वैक्सीन लगवाएगी।
मुलायम के वैक्सीन लगवाते ही गर्म हुई थी राजनीति
आपको बता दें कि अखिलेश यादव का यह बयान तब आया है जब बीते दिन समाजवादी पार्टी के संरक्षक और अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव की वैक्सीन लगवाते एक तस्वीर सामने आई थी। इसी के बाद राजनीति ने जोर पकड़ लिया। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने भी सोमवार को गुड़गांव में कोरोना का टीका लगवाया था।
भाजपा नेताओं ने साधा धा निशाना
वहीं मुलायम सिंह यादव की वैक्सीन लगवाते हुए फोटो आने पर भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश यूनिट ने अखिलेश यादव पर तंज कसना शुरू कर दिया था। बीजेपी के तमाम नेताओं ने मुलायम सिंह यादव के वैक्सीन लगवाने का स्वागत किया और साथ ही कहा कि उम्मीद है कि अखिलेश यादव और सपा कार्यकर्ता भी अब टीका लगवाएंगे। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने तो ट्वीट भी कर दिया था कि मुलायम सिंह यादव के टीके का लगवाना प्रमाण है कि अखिलेश यादव द्वारा वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाई गई, इसके लिए अखिलेश जी को माफी मांगनी चाहिए। केशव प्रसाद मौर्य के अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) और दूसरे बड़े नेताओं ने भी समाजवादी पार्टी को घेरा था।
Updated on:
08 Jun 2021 11:04 am
Published on:
08 Jun 2021 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
