1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश को चुना विधायक दल का नेता, चाचा ने दिया बयान, ये होंगा अखिलेश की चुनौतियां

विधानसभा चुनाव में एक साथ आए अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव ने फिर से खटास महसूस की जा रही है। शनिवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय में विधायकों की बैठक में शिवपाल सिंह यादव को नहीं बुलाया गया है। शिवपाल सिंह यादव ने बयान दिया है कि मुझे समाजवादी पार्टी की बैठक में आमंत्रण नहीं दिया गया। मैं समाजवादी पार्टी का विधायक हूं लेकिन फिर भी मुझे नहीं बुलाया गया। शिवपाल सिंह यादव के बयान के बाद से एक बार फिर से अखिलेश यादव शिवपाल के बीच खटास महसूस की जा रही है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Mar 26, 2022

akhilesh.jpg

लखनऊ. समाजवादी पार्टी में विधायकों की बैठक के बाद अखिलेश यादव को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष नरेश उत्तम ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। नरेश उत्तम ने बताया कि विधायकों की बैठक के बाद सर्वसम्मति से अखिलेश यादव को विपक्ष का नेता चुन लिया गया है। शनिवार को लखनऊ से समाजवादी पार्टी कार्यालय में विधायकों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सपा विधायक अवधेश प्रसाद ने विधायक दल नेता चुनने के लिए अखिलेश यादव के नाम का प्रस्ताव रखा। जिसरे बाद बैठक में मौजूद सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से अखिलेश को नेता चुना।

विधायक दल के नेता बनने के बाद अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की राजनीति में विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। हालांकि समाजवादी पार्टी के सामने भारतीय जनता पार्टी को घेरने के लिए कई चुनौतियां होंगी। इन चुनौतियों को पार करना अखिलेश यादव के लिए आसान नहीं होगा।

इन चनौतियों का करना होगा सामना

-संगठन व सहयोगी दल को मजबूत करने की आवश्यकता

-शिवपाल सिंह यादव के साथ रिश्ते सामान्य बनाना

-बीजेपी की कट्टर समर्थक विपक्ष के लिए चुनौती

-भाजपा छोड़ सपा में आए नेताओं के साथ सामंजस्य स्थापित करना आसान नहीं

-सपा का सोशल मीडिया मैनेजमेंट मबजूत करना

ये भी पढ़ें: PF बैलेंस की जानकारी व योजनाओं के लाभ के लिए अपनाएं ये चार तरीके, होगा आर्थिक लाभ

चुनाव बाद फिर चाचा भतीजे में तकरार

विधानसभा चुनाव में एक साथ आए अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव ने फिर से खटास महसूस की जा रही है। शनिवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय में विधायकों की बैठक में शिवपाल सिंह यादव को नहीं बुलाया गया है। शिवपाल सिंह यादव ने बयान दिया है कि मुझे समाजवादी पार्टी की बैठक में आमंत्रण नहीं दिया गया। मैं समाजवादी पार्टी का विधायक हूं लेकिन फिर भी मुझे नहीं बुलाया गया। शिवपाल सिंह यादव के बयान के बाद से एक बार फिर से अखिलेश यादव शिवपाल के बीच खटास महसूस की जा रही है।

ये भी पढ़ें: जमीन बचाने के लिए जेसीबी के सामने लेट गए जज साहब, जानें क्या है मामला