30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

I.N.D.I.A. गठबंधन में आई दरारें, अखिलेश यादव ने कांग्रेस को दिया ये खुला चैलेंज, बोले- सरकार बनाकर तो दिखाएं

Lok Sabha Elections 2024: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को मध्य प्रदेश के कटनी में विधानसभा चुनाव का प्रचार करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी के साथ- साथ कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Nov 07, 2023

Akhilesh Yadav gave challenge said Congress become not be government in Madhya Pradesh without SP

मध्यप्रदेश में चुनावी जनसभा संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में सपा के बिना नहीं सरकार बनेगी।

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को होने में अब कुछ ही महीने बचा हुआ है। केंद्र की सत्ता में काबिज बीजेपी को हराने के लिए कई राजनीतिक दलों के नेता ने एक ‘इंडिया’ नाम का एक गठबंधन बनाया है। इसी बीच मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान इंडिया गठबंधन में दरार पड़ती नजर आ रही है।

दरअसल, मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारें को लेकर सपा और कांग्रेस को बीच मतभेद हो गए। सपा ने अपने अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया। इसके बाद सपा प्रमुख यादव अखिलेश यादव अब कांग्रेस के खिलाफ मुखर नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी में तेजी से बढ़ रहा है प्रदूषण, लखनऊ में छाई स्मॉग की चादर, नोएडा- गाजियाबाद में हवा बेहद खराब

कटनी में अखिलेश ने किया जनसभा
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को मध्य प्रदेश के कटनी में विधानसभा चुनाव का प्रचार करने पहुंचे। कटनी जिले की बहोरी बन्द विधानसभा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शंकर लाल महतो के समर्थन में आयोजित जनसभा में अखिलेश यादव सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और लोगों से समाजवादी पार्टी का समर्थन करने की मांग की।

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने उन्हें बहुत घुमाया है और इस बार वह पहले से भी ज्यादा विधानसभा सीटें मध्य प्रदेश में जीतेंगे और कांग्रेस उनके चक्कर काटेगी।

कांग्रेस को अखिलेश ने दिया खुला चैलेंज
अखिलेश यादव ने कांग्रेस को खुला चैलेंज देते हुए कहा कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी के बिना सरकार बनाकर दिखाए। इसके अलावा मध्य प्रदेश की दमोह विधानसभा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दृगपाल सिंह लोधी के समर्थन में आयोजित जनसभा में शामिल हुए अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसा भी समय रहा जब समाजवादी पार्टी के 8-8 विधायक यहां से जीते हैं। कोई चुनाव ऐसा नहीं गया जिसमें सपा ने खाता न खोला हो। इसलिए इस बार भी आप लोग सपा प्रत्याशी दृगपाल सिंह लोधी को वोट देकर के जिताकर विधानसभा में पहुंचाएं।

इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश को नई विचारधारा की जरूरत है। नए दल की जरूरत है, नए गठबंधन की जरूरत है और हमें उम्मीद है कि हमारी जनता का पीडीए का गठबंधन बनेगा और एनडीए भी हारेगा और कांग्रेस भी हारेगी।

यह भी पढ़ें: नोएडा में लोग डिप्रेशन के हो रहे शिकार, पिछले 24 घंटे में सात लोगों ने किया सुसाइड