
लखनऊ. 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिये अखिलेश यादव गठबंधन होने की स्थिति में बसपा को अधिक सीटें भी दे सकते हैं। इसके लिए सपा प्रमुख खुद की पार्टी को 37 सीटों पर चुनाव लड़ाकर बसपा को अधिक सीटें दे सकते हैं। पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्पष्ट संकेत दिया कि वह बसपा संग गठबंधन के लिये कोई भी कुर्बानी (बसपा को ज्यादा सीटें) देने को तैयार हैं। समाजवादी पार्टी के नेताओं की मानें तो अखिलेश यादव का पूरा जोर गठबंधन को मजबूती से पेश करने का है, इसलिये सीटों को लेकर कोई विवाद नहीं आएगा।
दोनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे की डील अभी फाइनल नहीं हूई है। समाजवादी पार्टी भले ही बसपा को अधिक सीटें देने की बात कह रही हो, लेकिन इस संबंध में अभी बसपा की ओर से पुष्टि नहीं हुई है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि सपा-बसपा का गठबंधन होने की स्थिति में दोनों दल लचीचा रुख अपना सकते हैं, क्योंकि दोनों को ही पता है कि अलग-अलग रहकर भाजपा से मुकाबला करना काफी मुश्किल है।
क्या कहते हैं राजनीतिक जानकार
जानकार कहते हैं कि लोकसभा चुनाव के दौरान जब टिकट बंटवारा होगा तो दोनों दलों के मुखिया की नजर आंकड़ों पर होगी। सपा-बसपा के बीच सीटों के बंटवारे में जहां दोनों दल लोकसभा चुनाव में नंबर दो और नंबर तीन के फॉर्मूले पर गौर करेंगे, वहीं नजर 2009 के आम चुनाव के नतीजों पर भी होगी। समाजवादी पार्टी के रणनीतिकारों का मानना है कि पिछले चुनाव में अगर सपा किसी सीट पर सपा नंबर दो और बसपा नंबर तीन पर रही है तो भी अखिलेश यादव उस सीट को बसपा को दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें : सपा-बसपा गठबंधन का मुलायम सिंह यादव ने किया समर्थन, दे दिया बड़ा बयान
इन सीटों पर सपा रही थी नंबर दो
कैराना, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा, बागपत, गौतमबुद्धनगर,एटा, आंवला, बरेली, पीलीभीत, उन्नाव , फरुखाबाद, इटावा, झांसी, हमीरपुर कौशाम्बी, फूलपुर, इलाहबाद , फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज, श्रवस्ती, गोंडा, बस्ती गोरखपुर, लालगंज, बलिया, गाजीपुर
इन 34 सीटों पर बसपा थी नंबर दो पर
मुजफ्फरनगर मेरठ, बुलंदशहर,अलीगढ़, हाथरस , आगरा , फतेहपुर सीकरी , शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मोहनलालगंज, मिश्रिख, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, अकबरपुर, जालौन, बांदा, फतेहपुर अम्बेडकर नगर, डुमरियागंज, संतकबीरनगर, महराजगंज , देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, जौनपुर, मछलीशहर, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, राबर्टसगंज।
Published on:
11 Apr 2018 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
