
Akhilesh Yadav On Losing 3rd Rajya Sabha Seat Amid Cross Voting
Rajya Sabha Chunav: उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटें (Rajya Sabha) पर हुए चुनाव में 8 पर बीजेपी ने दर्ज गई। वहीं, 2 सपा मिली। सपा के विधायकों ने अंतरआत्मा की आवाज सुनकर क्रॉस वोटिंग की। इससे सपा के 1 प्रत्याशी को हार मिली, जिससे बीजेपी (BJP) के 8 वें उम्मीदवार का राज्यसभा पहुंचने का रास्ता साफ हो गया। वहीं, इस मामले पर अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने की प्रतिक्रिया आई है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से जब 'टाइम्स नाउ नवभारत' के एक कार्यक्रम में पूछा गया कि रणनीतिक गठबंधन के प्रयासों के बावजूद सपा के तीसरे उम्मीदवार राज्यसभा चुनाव हार गए। इस पर उन्होंने कहा कि अगर आप इतना काम कर रहे हैं, तो दूसरी पार्टियों से विधायक क्यों खरीद रहे हैं? आपको यह भी हिसाब देना चाहिए कि आपने इन विधायकों को कितना पैकेज दिया है। आज बीजेपी ने उन्हें खरीदा, कल हम खरीद लेंगे। उन्हें फिर से, जो भी बेचा जा रहा है, जरूरत पड़ने पर हम उन्हें खरीद लेंगे।
क्रॉस वोटिंग से ही बीजेपी के आठवें उम्मीदवार जीते
बता दें कि बुधवार को उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों पर हुए चुनावों में भाजपा ने आठ सीटें हासिल कीं। समाजवादी पार्टी के तीन कैंडिडेट थे लेकिन एक हार गए। पार्टी विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की और सत्ता पक्ष के उम्मीदवार को वोट दिया। क्रॉस वोटिंग से ही बीजेपी के आठवें उम्मीदवार संजय सेठ को जीत मिली, जिसे बीजेपी विपक्षी विधायकों की "अंतरात्मा की आवाज" बता रही है।
Published on:
28 Feb 2024 03:40 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
