
गोमती रिवर फ्रंट की लाइटें बंद : अखिलेश
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ स्थित गोमती रिवर फ्रंट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि गोमती रिवर फ्रंट गुजरात के साबरमती नदी पर बनाए गए रिवर फ्रंट की तुलना में बेहतर बना था इसी से चिढ़कर भाजपा सरकार ने
गोमती रिवर फ्रंट की लाइटें बंद : अखिलेश
उन्होने कहा, “भाजपा सरकार ने गोमती रिवर फ्रंट बर्बाद कर दिया। समाजवादी सरकार में गोमती नदी पर विश्व स्तरीय रिवर फ्रंट बनाया गया था। नदियों को साफ रखने का यही तरीका था, जिस तरह से समाजवादी सरकार ने शुरू किया था। गोमती रिवर फ्रंट पर नदी में लगाई गई लाइटें बंद हो गईं। अब यहां हरियाली के बजाए सूखे पौधे हैं। रंग-बिरंगे फूलों का आकर्षण खत्म हो गया है।”
अखिलेश बोले- सुंदर रिवर फ्रंट अब खंडहर हो गया
अखिलेश यादव ने कहा, “समाजवादी सरकार में लगाए गए बच्चों के झूले अभी मजबूत और सुरक्षित हैं। जबकि यहां न कोई देखरेख करने वाला है और न ही रखरखाव है।
भाजपा सरकार की उपेक्षा से खूबसूरत रिवर फ्रंट अब खंडहर होता जा रहा है। किसी तरह योग केंद्र और औषधि पार्क दुर्दशा के बाद भी जीवित है।”
रिवर फ्रंट पहुंचे अखिलेश यादव
अखिलेश यादव को देखकर वहां स्टेडियम में क्रिकेट खेल रहे बचचे उत्साहित हो गये। अखिलेश ने भी वहां बैट पकड़ लिया। उनके खेल में शामिल हो गए।
Published on:
27 Jan 2023 09:24 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
