19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर घायल युवक को तड़पते देख रुका अखिलेश का काफिला, मेडिकल कॉलेज भेजकर लखनऊ रवाना

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इटावा के सैफई स्थित अपने पैतृक आवास से होली मनाकर लखनऊ वापस जा रहे थे।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Neeraj Patel

Mar 11, 2020

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर घायल युवक को तड़पते देख रुका अखिलेश का काफिला, मेडिकल कॉलेज भेजकर लखनऊ रवाना

लखनऊ. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) पर तालग्राम के पास होली के दिन सड़क हादसा हुआ जिसमें एक युवक घायल भी हुआ वह लखनऊ जाने के लिए आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आया था लेकिन इससे पहले ही उसके साथ दुर्घटना घट गई और वह खून से लथपथ तड़प रहा था। तभी उसी रास्ते से लखनऊ आ रहे यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उसे तड़पते देखा तो उन्होंने तुरंत आपना रुकवाकर उस युवक को अपने एस्कॉर्ट की गाड़ी से मेडिकल कालेज भेजा इसके कुछ समय बाद वह लखनऊ के लिए रवाना हो गए। अगर अखिलेश यादव उस रास्ते न आते तो शायद ही वह बच पाता।

ये भी पढ़ें - एशिया का बेस्ट हवाई अड्डा बना अमौसी का एयरपोर्ट, विश्वस्तरीय अवार्ड से होगा सम्मानित

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इटावा के सैफई स्थित अपने पैतृक आवास से होली मनाकर लखनऊ वापस जा रहे थे। तभी उन्हें लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर तालग्राम के पास एक बाइक सवार युवक खून से लथपथ पड़ा दिखाई दिया। घायल युवक को देख उन्होंने अपना काफिला रुकवाया और घायल युवक को अपने एस्कॉर्ट की गाड़ी से मेडिकल कालेज भेज वह लखनऊ रवाना हो गए। सूचना पर पुलिस भी मेडिकल कालेज पहुंच गई। युवक जिले के ही छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के ऱंधीरपुर गांव का रहने वाला है। वह बाइक से लखनऊ जाने के लिए एक्सप्रेसवे पर आया था।

ये भी पढ़ें - होर्डिंग हटाने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने के सवाल पर योगी सरकार ने साफ की तस्वीर

तिर्वा कोतवाल टीपी वर्मा ने बताया कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर तालग्राम तिर्वा के बीच में एक युवक सड़क के बीचों-बीच पर पड़ा तड़प रहा था। तभी वहां से गुजर रहे सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी फ्लीट रोककर पुलिस की गाड़ी से उसको राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। युवक के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई है। उसके घरवालों को भी जानकारी दे दी गई है।