
लखनऊ. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) पर तालग्राम के पास होली के दिन सड़क हादसा हुआ जिसमें एक युवक घायल भी हुआ वह लखनऊ जाने के लिए आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आया था लेकिन इससे पहले ही उसके साथ दुर्घटना घट गई और वह खून से लथपथ तड़प रहा था। तभी उसी रास्ते से लखनऊ आ रहे यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उसे तड़पते देखा तो उन्होंने तुरंत आपना रुकवाकर उस युवक को अपने एस्कॉर्ट की गाड़ी से मेडिकल कालेज भेजा इसके कुछ समय बाद वह लखनऊ के लिए रवाना हो गए। अगर अखिलेश यादव उस रास्ते न आते तो शायद ही वह बच पाता।
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इटावा के सैफई स्थित अपने पैतृक आवास से होली मनाकर लखनऊ वापस जा रहे थे। तभी उन्हें लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर तालग्राम के पास एक बाइक सवार युवक खून से लथपथ पड़ा दिखाई दिया। घायल युवक को देख उन्होंने अपना काफिला रुकवाया और घायल युवक को अपने एस्कॉर्ट की गाड़ी से मेडिकल कालेज भेज वह लखनऊ रवाना हो गए। सूचना पर पुलिस भी मेडिकल कालेज पहुंच गई। युवक जिले के ही छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के ऱंधीरपुर गांव का रहने वाला है। वह बाइक से लखनऊ जाने के लिए एक्सप्रेसवे पर आया था।
तिर्वा कोतवाल टीपी वर्मा ने बताया कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर तालग्राम तिर्वा के बीच में एक युवक सड़क के बीचों-बीच पर पड़ा तड़प रहा था। तभी वहां से गुजर रहे सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी फ्लीट रोककर पुलिस की गाड़ी से उसको राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। युवक के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई है। उसके घरवालों को भी जानकारी दे दी गई है।
Published on:
11 Mar 2020 07:28 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
