27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम बनने का शौक नहीं, पार्टी कहे तो बड़े अच्छे से जूता पॉलिश कर सकता हूं, भीड़ भी जुटेगी

ब्रजेश पाठक से मुख्यमंत्री बनने की इच्छा पर एक सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया। जो चारों ओर चर्चा का विषय बन गया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Mar 21, 2023

Deputy CM Brajesh Pathak

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का जूता पॉलिश पर दिया गया बयान इस समय चर्चा हो रही है। ब्रजेश पाठक का एक निजी मीडिया चैनल के साथ इंटरव्यू था। पत्रकार ने सवाल कि क्या पर मुख्यमंत्री बनना ख्याल आता हैं। इस पर उनका जवाबा चौंकाने वाला था।

दरअसल पिछले दिनों दावा किया गया था कि ब्रजेश पाठक और केशव मौर्य दोनों लोग 100 विधायक सपा में ला सकते है। इसी पर उन्होंने अब अपना जवाब दिया है।

यह भी पढ़ें: वरुण गांधी ने रेलवे मंत्री को लिखा पत्र, दिए राजनीतिक संकेत,कहां से लड़ेगे लोकसभा चुनाव

“सरकार में जो काम मिलता उसे मैं अच्छे से करता”

ब्रजेश पाठक ने कहा, “ये प्रदेश की जनता जो चाहेगी वो करेगी। मैं जनता के साथ हूं। मैं बीजेपी का एक कार्यकर्ता हूं और कार्यकर्ता की तरह काम करता हूं। मेरा मानना है कि जो काम आपको ईश्वर ने दिया है उसको करो, अन्यथा ईश्वर आपको कभी माफ नहीं करेगा। मैं मानता हूं कि मुझे सरकार में जो काम लिया है, उसे पूरी ईमानदारी से करूं।

“जूता पॉलिश मैं बहुत अच्छे से करता”

उन्होंने आगे कहा “मेरे बारे में कहा जाता कि अयोध्या के रकाबगंज थाने के पास गेट पर एक आदमी जूते पॉलिश करता है। उसका नाम ब्रजेश पाठक है। सरकार में मुझे अगर जूते पॉलिश का काम मिलता तो मैं सबसे बढ़िया जूते पॉलिश करता। सब लोग मेरे पास आकर जूते साफ कराते। मैं बेहतर से बेहतर काम करने के लिए सब कुछ करने के लिए तैयार हूं। केवल परफार्मेंश बेस्ट होनी चाहिए।"

पिछलों दिनों सपा ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की थी। उस फोटो में ब्रजेश पाठक और केशव मौर्य मुस्कुराते हुए नजर आ रहे थे। कैप्शन में लिखा था “चलो मिलकर पलटाई सरकार। 50-50 का जुगाड़ मिलकर कर लिया, 100 सपा वाले प्‍लस राजभर, निषाद, पटेल बन गयी अपनी सरकार।"

यह भी पढ़ें: सपा विधायक इरफान सोलंकी का छलका दर्द, बोले- ये लोग पेशाब तक नहीं करने देते, जानवर समझते हैं हमें ?

बता दे कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दोनों डिप्टी सीएम को सीएम बनने का ऑफर दिया था। उन्होंने कहा था कि 100 विधायक बीजेपी से तोड़ लाए और सीएम बन जाएं।