
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का जूता पॉलिश पर दिया गया बयान इस समय चर्चा हो रही है। ब्रजेश पाठक का एक निजी मीडिया चैनल के साथ इंटरव्यू था। पत्रकार ने सवाल कि क्या पर मुख्यमंत्री बनना ख्याल आता हैं। इस पर उनका जवाबा चौंकाने वाला था।
दरअसल पिछले दिनों दावा किया गया था कि ब्रजेश पाठक और केशव मौर्य दोनों लोग 100 विधायक सपा में ला सकते है। इसी पर उन्होंने अब अपना जवाब दिया है।
“सरकार में जो काम मिलता उसे मैं अच्छे से करता”
ब्रजेश पाठक ने कहा, “ये प्रदेश की जनता जो चाहेगी वो करेगी। मैं जनता के साथ हूं। मैं बीजेपी का एक कार्यकर्ता हूं और कार्यकर्ता की तरह काम करता हूं। मेरा मानना है कि जो काम आपको ईश्वर ने दिया है उसको करो, अन्यथा ईश्वर आपको कभी माफ नहीं करेगा। मैं मानता हूं कि मुझे सरकार में जो काम लिया है, उसे पूरी ईमानदारी से करूं।
“जूता पॉलिश मैं बहुत अच्छे से करता”
उन्होंने आगे कहा “मेरे बारे में कहा जाता कि अयोध्या के रकाबगंज थाने के पास गेट पर एक आदमी जूते पॉलिश करता है। उसका नाम ब्रजेश पाठक है। सरकार में मुझे अगर जूते पॉलिश का काम मिलता तो मैं सबसे बढ़िया जूते पॉलिश करता। सब लोग मेरे पास आकर जूते साफ कराते। मैं बेहतर से बेहतर काम करने के लिए सब कुछ करने के लिए तैयार हूं। केवल परफार्मेंश बेस्ट होनी चाहिए।"
पिछलों दिनों सपा ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की थी। उस फोटो में ब्रजेश पाठक और केशव मौर्य मुस्कुराते हुए नजर आ रहे थे। कैप्शन में लिखा था “चलो मिलकर पलटाई सरकार। 50-50 का जुगाड़ मिलकर कर लिया, 100 सपा वाले प्लस राजभर, निषाद, पटेल बन गयी अपनी सरकार।"
बता दे कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दोनों डिप्टी सीएम को सीएम बनने का ऑफर दिया था। उन्होंने कहा था कि 100 विधायक बीजेपी से तोड़ लाए और सीएम बन जाएं।
Updated on:
21 Mar 2023 03:27 pm
Published on:
21 Mar 2023 03:24 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
