28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

G20 में आवारा पशुओं को पकड़ने वाले एक्सपर्ट्स को भेज दीजिए यूपी, अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज

G- 20 Summit: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बोले- “G20 के आयोजन के लिए दिल्ली में आवारा पशुओं को पकड़ने वाले एक्सपर्ट्स अब तो खाली हो गये हैं, उन्हें डेपुटेशन पर उप्र भेज दीजिए।”

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Sep 11, 2023

Akhilesh Yadav taunt at BJP  experts should send to up for catch stray animals in G20 summit

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

G- 20 Summit: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जी-20 समिट को लेकर सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं। अब अखिलेश यादव ने आवारा पशुओं को लेकर बीजेपी सरकार पर तंज कसा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, “G20 के आयोजन के लिए दिल्ली में आवारा पशुओं को पकड़ने वाले एक्सपर्ट्स अब तो खाली हो गये हैं, उन्हें डेपुटेशन पर उप्र भेज दीजिए। G20 का कुछ तो लाभ जनता को मिले।

जी-20 समिट में आए दुनिया भर के मेहमानों के लिए खाना सोने- चांदी से बने हुए खास बर्तनों में परोसा गया था। इस बात को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं ने सरकार पर निशाना साधा है। जयपुर की कंपनी IRIS से जी-20 समिट के मेहमानों के खाने के लिए चांदी के बर्तन तैयार करवाए गए। इस खाने के जरिए विदेशी मेहमान भारतीय संस्कृति की विरासत से रूबरू हुए लेकिन खाने की थाली को लेकर राजनीति शुरू हो गई है।

चांदी की थाली में खाना खिलाने पर बीजेपी पर निशाना साधा
इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विदेशी मेहमानों को चांदी की थाली में खाना खिलाने पर सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, “छप्पन भोग परोसे…और देश के करोड़ों लोग है बस पाँच किलो अनाज के भरोसे! अगला चुनाव इसी भेद को मिटाने के लिए लड़ा जाएगा। दिखावा भी छलावा होता है या कहिए जुमले का पर्यायवाची। भाजपा के दिखाए झूठे स्वर्णिम स्वप्न की नींद से जनता जाग गयी है, वैसे भी भूखी आँख को सुनहरे सपने नहीं आ सकते।"