24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाजियाबाद की घटना पर बोले अखिलेश यादव, ‘निर्दोषों की हत्या कर रही यूपी पुलिस’

गाजियाबाद में ऑटो चालक की मौत पर अखिलेश यादव ने कहा, यूपी पुलिस निर्दोषों की हत्या कर रही है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Priyanka Dagar

Jan 10, 2023

akhilesh_yadav.jpg

गाजियाबाद की पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों की पिटाई से ऑटो ड्राइवर की मौत हो गई थी। इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "निर्दोषों की हत्या कर रही यूपी पुलिस”। कानपुर में बलवंत सिंह के बाद अब गाजियाबाद में ऑटो चालक धर्मपाल यादव की पुलिस हिरासत में मौत, बेहद शर्मनाक। दोनों मृतकों की पत्नियों को सरकारी नौकरी और परिजनों को 1-1 करोड़ का मुआवजा दे सरकार।"

"पुलिसकर्मियों को जेल भेजें"
समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से इस मामले को लेकर ट्वीट किया गया है। उसमें लिखा गया कि पार्टी मृतक के परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद करेगी। साथ में मुख्यमंत्री आरोपी पुलिसकर्मियों को जेल भेजें।

“दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई”
वहीं, पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा ने कहा, "जांच में दोषी पाए जाने पर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों की एक समिति बनाई गई है।"

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड परीक्षा 16 फरवरी से होगी शुरू, केंद्र पर लगाए जाएंगे वॉइस रिकॉर्डर और CCTV

IMAGE CREDIT: अखिलेश यादव का ट्वीट

पुलिस की पिटाई के कारण गई जान
मृतक ऑटो चालक के चचेरे भाई मुरारी ने बताया, “उनके 25 साल के भाई धर्मपाल यादव को रविवार रात कनावनी पुलिस चौकी में पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर पीटा था। जिस वजह से उसने सीने में दर्द हुआ। सुबह जब उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।