
Akhilesh Yadav Viral Sketch: मार्च में अंबेडकरनगर के जलालपुर तहसील के अरई गांव में हुए बुलडोजर एक्शन के दौरान एक बच्ची अपनी किताबों को लेकर भागती हुई नजर आई थी। घटना के वीडियो ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी थीं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बच्ची के पढाई-लिखाई की जिम्मेदारी उठाई। अब उनके प्रशसंक ने एक स्केच बनाई है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से लोकसभा सांसद अखिलेश ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर ये स्केच शेयर किया और लिखा कि शिक्षा ही शक्ति है! मानवीय मूल्यों का रक्षक और मानवीय व्यवहार करनेवाला ही शिक्षित होता है, सभ्य होता है और सभ्य ही ‘सभ्यता’ बनाता है; इसके विपरीत असभ्य उजाड़ता है।
अखिलेश यादव का ये स्केच उनके प्रशंसक शैलेंन्द्र जिज्ञासु ने बनाई है। शैलेन्द्र के सोशल मीडिया अकाउंट के अनुसार वो एक स्वतंत्र पत्रकार और लेखक हैं। उन्होंने अखिलेश यादव के पोस्ट को रिपोस्ट करके आभार व्यक्त किया है।
समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं जिला सहकारी बैंक फैजाबाद के पूर्व चेयरमैन रामशकल यादव ने पहल पर आलापुर के श्रीकृष्णा चिल्ड्रेन सेंट्रल एकेडमी, रामनगर के प्रबंधक राजित राम यादव और प्रिंसिपल राधेश्याम गुप्ता ने घोषणा की, कि अनन्या को सीबीएसई बोर्ड से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई और आवासीय सुविधा पूरी तरह निःशुल्क प्रदान की जाएगी।
संबंधित विषय:
Updated on:
06 Apr 2025 06:57 pm
Published on:
06 Apr 2025 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
