अक्षरा सिंह को बिग बॉस के दूसरे कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल, राकेश बापट और नेहा भसीन समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अक्षरा सिंह गुस्से से भरी हुई हैं।
लखनऊ. भोजपुरी सिंगर और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Bhojpuri Actress Akshara Singh) बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं। बिग बॉस में हर बार की तरह इस बार भी कंटेस्टेंट आपस में लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। बिग बॉस के घर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अक्षरा सिंह (Akshara Singh) गुस्से में दिखाई दे रही हैं। अक्षरा इस वीडियो में आत्मसम्मान के लिए लड़ती दिख रही हैं।
गुस्से से लाल हुईं अक्षरा
अक्षरा सिंह को बिग बॉस के दूसरे कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल, राकेश बापट और नेहा भसीन समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अक्षरा सिंह गुस्से से भरी हुई हैं। वह गुस्से से कांप रही हैं और कह रही हैं कि उनसे दूर चले जाओ। उनका बीपी बढ़ रहा है। यही नहीं, उनके बिहार से होने को लेकर भी कुछ लोगों ने बात कही तो अक्षरा ने उनको भी खरी खोटी सुनाई।
यूपी-बिहार से हैं तो क्या तमाशा है : अक्षरा
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह बोलती दिख रही हैं कि हम यूपी-बिहार से हैं तो क्या तमाशा है। हम को नहीं आती इंग्लिश, हमारे घर में नहीं हैं नौकर, लेकिन हमारे माता-पिता ने हमें संस्कार सिखाए हैं। वहीं नेहा भसीन उन्हें शांत करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन अक्षरा किसी की सुनने को तैयार नहीं हैं।
गौरतलब है कि अक्षरा सिंह बिग बॉस ओटीटी के पहले एपिसोड में रोती हुई दिखी थी। इसके अगले एपिसोड में अक्षरा ‘बॉस लेडी’ भी बन गई थी। अक्षरा की बिग बॉस के घर में एंट्री बड़े ही धमाकेदार तरीके से भोजपुरिया अंदाज में हुई थी।