
Dr. APJ Abdul Kalam Technical University
डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के बीटेक सीएस और आईटी के छात्र नामी कंपनी ग्रेपसिटी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में क्वालिटी एनालिस्ट बन सकते हैं। कंपनी इसी महीने वर्चुअल माध्यम से कैंपस प्लेसमेंट कराने जा रही है। जिसमें शामिल होने के लिए छात्र 13 अक्टूबर तक पंजीकरण करा सकते हैं। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में चयनित छात्रों को आकर्षक पैकेज देगी।
यह भी पढ़े : Video: लखनऊ के अलग अलग इलाकों में निकल रहे सांप
कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय के निर्देशन में इस कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन इसी महीने किया जा रहा है। इसमें 2024 बैच के पास आउट बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के छात्र हिस्सा ले सकते हैं। कैंपस प्लेसमेंट में शामिल होने के लिए छात्रों को 13 अक्टूबर तक पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के बाद कंपनी की ओर से 18 से 23 अक्टूबर तक परीक्षा का आयोजन होगा। इसमें ऑनलाइन टेस्ट होगा। वहीं नवंबर के दूसरे सप्ताह में पेन और पेपर टेस्ट लिया जाएगा। जबकि कंपनी की ओर से एचआर राउंड, टेक्निकल वर्कशॉप और टेक्निकल इंटरव्यू लिया जाएगा।
सफल छात्र को कंपनी की ओर से बतौर ट्रेनी क्वालिटी एनालिस्ट नोएडा में नियुक्त किया जाएगा। चयनित छात्र को कंपनी की ओर से सालाना पांच लाख रुपये दिया जाएगा। छह महीने प्रशिक्षण पीरियड रहेगा। चयनित छात्र को कम्प्यूटर भाषा सहित कम्यूनिकेशन स्किल पर पकड़ होना जरूरी है। टेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की डीन प्रो0 अरूमिणा वर्मा के नेतृत्व में इस कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन होगा।
उन्होंने बताया कि इसमें छात्र शामिल होकर अपना भविष्य बना सकते हैं। कंपनी में चयनित छात्र को काफी अच्छी सुविधाएं मिलेंगी। वहीं कैरियर के लिहाज से भी काफी ग्रोथ होगा। आपको बता दें कि पिछले दो तीन महीनों में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों की आधा दर्जन मल्टीनेशनल में काम करने का मौका मिला है।
Published on:
12 Oct 2023 07:10 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
