
जीरो बजट जीरो प्रदूषण फार्मिंग के लिए उपकरण विकसित करेंगे AKTU के स्टूडेंट्स
लखनऊ. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी में एकेटीयू और अल्टरनेटिव फार्म टेक प्राइवेट लिमिटेड, कानपुर के मध्य एक एमओयू साइन किया गया। एमओयू हस्ताक्षरण का उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में कृषि कार्यों के लिए नए एवं सुलभ उपकरणों तैयार करना एवं किसानों की आय में वृद्धि के लिए कार्य करना रहेगा। इस एमओयू के अंतर्गत यूनिवर्सिटी के सम्बद्ध संस्थानों के छात्र-छात्राओं को फार्मिंग तकनीक विकास पर इंटर्नशिप प्रदान की जाएगी, जिसमें छात्र-छात्राएं कृषि कार्य हेतु सुलभ और वैकल्पिक ऊर्जा पर आधारित प्रभावी उपकरणों के निर्माण के लिए शोध कार्य करेंगे। एमओयू यूनिवर्सिटी के कुलसचिव नन्द लाल सिंह और अल्टरनेटिव फार्म टेक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अनंत चतुर्वेदी ने हस्ताक्षरित किया।
इस मौके पर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने कहा कि किसी भी तकनीकी विवि का मूल उद्देश्य सामाजिक समस्याओं के निराकरण में प्रभावी भूमिका का निर्वाह करना है| हमारी परंपरा रही है प्रकृति को जोड़कर गुणवत्तापरक तकनीक के विकास की, जिनका जिक्र हमारे पौराणिक ग्रंथों में रेखांकित है। वैकल्पिक ऊर्जा के प्रयोग से संचालित होने वाले उपकरणों से कृषि जैसे उन्नत कार्य को सींचना हमारे लिए बड़ी कामयाबी होगी। वर्तमान परिवेश में धरती को जीवनदायनी बनाए रखने के लिए हमें इस तरह के विकल्पों पर शोध और नवाचारों के कार्यों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है| इसी क्रम में यह एमओयू किया जा रहा है| उन्होंने कहा कि इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करने के लिए विवि के परामर्शी गोपाल त्रिवेदी और केआईटी, कानपुर के निदेशक बृजेश वार्ष्णेय को नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
अनंत चतुर्वेदी ने इस अवसर पर एक प्रस्तुतीकरण दिया। इस प्रस्तुतीकरण में उन्होंने अल्टरनेटिव फार्म टेक द्वारा निर्मित कृषि कार्यों के निष्पादन हेतु वैकल्पिक ऊर्जा पर आधारित उपकरणों से अवगत करवाया।
अल्टरनेटिव फार्म टेक के मेंटर विवेक चतुर्वेदी ने कहा हम जिन्हें आस्था का नाम देते हैं असल में वह विज्ञान है चाहे वह गाय हो या बैल| हम बैल कम सोलर आधारित हल बनाने के बारे में सोच रहे हैं| अब इस एमओयू के उपरांत एकेटीयू के छात्र इस प्रोडक्ट बेस्ड लर्निंग में हमारा साथ देंगे|
इस अवसर पर प्रतिकुलपति प्रो कैलाश नारायण, वित्त अधिकारी नरेन्द्र कुमार चौबे, परीक्षा नियंत्रक प्रो राजीव कुमार, आईईटी के निदेशक एचके पालीवाल, सीएएस के निदेशक मनीष गौड़, डीन यूजी प्रो विनीत कंसल, समस्त डीन,अधिकारी, कर्मचारी एवं अल्टरनेटिव फार्म टेक का सम्बंधित स्टाफ उपस्थित रहा| कार्यक्रम का संचालन नेहा श्रीवास्तव ने किया| कार्यक्रम विधिवत सम्पन्न हो गया।
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक में मंगलवार को विवि के विवि के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में 51 वीं वित्त समिति की बैठक आयोजित की गयी|
बैठक में लिए गए निर्णय:
• विवि के सरकारी सहायतित संस्थानों के लिए अच्छी खबर है| निजी एवं सरकारी संस्थानों एवं विभागों को सलाहकार सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के लिए विवि ने पहली बार सलाहकार सेवाए प्रदान करने हेतु विनियमावली बनायी है, जिसे विवि की वित्त समिति में हरी झंडी प्रदान की गयी है| इससे प्रदेश के समस्त शासकीय संस्थानों को आय के नए स्त्रोत मिल सकेंगे| सलाहकार सेवाओं से होने वाले लाभ का सीधा 30 प्रतिशत संस्थान के खाते में जाएगा।
• विवि के घटक संस्थान आईईटी स्थित पं राम प्रसाद विस्मिल सभागार को विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं को कार्यक्रम आयोजन के लिए देने हेतु रेंट राशि का निर्धारण किया गया।
• छात्र कल्याण निधि के लंबित सभी प्रकरणों को एक माह के भीतर निस्तारित करने का निर्णय लिया गया।
• विवि के घटक संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को कैस-लेस इलाज मुहैया करवाए जाने के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई।
• विवि ने बैठक के दौरान टेबूलेशन रजिस्टर के डिजिटली करण किए जाने पर सहमति प्रकट करते हुए स्वीकृति प्रदान की।
• सम्बद्ध संस्थानों के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को गुणवत्तापरक शोध जर्नल की उपलब्धता के लिए ई-रिसोर्स कन्सोर्टियम विकसित किए जाने पर सहमति प्रकट की।
बैठक के दौरान डॉ सरोज कुमार, विशेष सचिव. प्राविधिक शिक्षा विभाग, विवि के प्रतिकुलपति प्रो कैलाश नारायण, वित्त अधिकारी नरेन्द्र कुमार चौबे, कुलसचिव, नन्द लाल सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो राजीव कुमार, आईईटी, लखनऊ के निदेशक एचके पालीवाल, एफओए की डीन प्रो वंदना सहगल एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Published on:
18 Sept 2018 07:55 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
