डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक को मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय ने राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की इस्टेब्लिशमेंट कमेटी का 3 वर्ष के लिए सदस्य नामित किया है। यह जानकरी राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) के सचिव प्रो. श्रीधर श्रीवास्तव द्वारा 8 जुलाई को प्रेषित पत्र की प्राप्ति के उपरांत हुई। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की की इस्टेब्लिशमेंट कमेटी के अध्यक्ष स्वयं एमएचआरडी मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर हैं। इस्टेब्लिशमेंट कमेटी का कार्य नियुक्ति, ट्रांसफर, पदोन्नति एवं डेपोटेशन के विषय में एक्जीक्यूटिव कमेटी को रिकमेंड करना है। सामान्य तौर पर इस्टेब्लिशमेंट कमेटी की बैठक साल में चार बार होती है।