
Tandav
पत्रिका न्यूज नेटवर्क.
लखनऊ. अमेजॉन प्राइम (Amazon Prime) की वेब सीरीज 'तांडव' (Tandav) को लेकर टांडव जारी है। मंगलवार को अमेजॉन प्राइम वीडियो की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित लखनऊ के हजरतगंज थाने में बयान दर्ज कराने पहुंची। वेब सिरीज में आपत्तिजनक दृश्यों को लेकर हजरतगंज कोतवाली में उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। जिसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अमेजॉन प्राइम वीडियो की इंडिया हेड को मंगलवार तक अपना बयान दर्ज करने के आदेश दिए थे। पुलिस के पास मामले से जुड़े करीब 100 सवाल हैं, जो वे एक-एक कर अपर्णा से पूछ रहे हैं। अपर्णा के साथ उनके अधिवक्ता भी थाने पहुंचे हैं। इससे पूर्व लखनऊ पुलिस मामले में आरोपितों से पूछताछ के लिए मुंबई पहुंची थी।
बीते माह वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर काफी बवाल मचा था। कई हिन्दू संगठनों ने अलग-अलग जगह विरोध प्रदर्शन किया, जिसकेबाद लखनऊ में बीती 18 जनवरी को लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली के अतिरिक्त इंस्पेक्टर अमरनाथ वर्मा की तहरीर पर समाज में विद्वेष फैलाने, अशांति फैलाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में अमेजॉन प्राइम की नेशनल हेड अपर्णा पुरोहित के अतिरिक्त निर्देशक अली अब्बास जफर, निर्माता हिमांशु कृष्ण मेहर व लेखक गौरव सोलंकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।
Published on:
23 Feb 2021 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
