19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यादव कार्यकर्ता के घर अमित शाह ने किया भोजन, सपा के कट्टर वोट बैंक में सेंध की कोशिश 

सोनू का घर गली में होने के कारण वहां तक पहुंचने के लिए अमित शाह को कुछ दूर पैदल भी चलना पड़ा। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Laxmi Narayan

Jul 30, 2017

amit shah lunch

amit shah lunch

लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज लखनऊ में पार्टी के कार्यकर्ता सोनू यादव के घर जमीन पर बैठकर खाना खाया। भोज के दौरान सोनू यादव ने खुद अपने हाथों से अमित शाह को भोजन परोसा। सोनू का घर गली में होने के कारण वहां तक पहुंचने के लिए अमित शाह को कुछ दूर पैदल भी चलना पड़ा।

अमित शाह के लखनऊ दौरे से पहले इस बात के कयास लगाये जा रहे थे कि वे किसी दलित परिवार के घर भोजन करने जायेंगे। अचानक यादव बिरादरी के कार्यकर्ता के घर भोजन के कार्यक्रम का ऐलान कर अमित शाह ने सबको चौंका दिया। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा व केशव प्रसाद मौर्य भी सोनू के घर पहुंचे। बीजेपी के यूपी प्रभारी ओम माथुर सहित अन्य नेता अरुण सिंह, अनिल जैन और शिव प्रकाश भी भोज में शामिल हुए।

कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक और और कार्यकर्ता सोनू यादव ने अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के साथ आये मेहमानों का स्वागत किया। नेताओं के जाने के बाद पत्रकारों से बातचीत में सोनू ने भावुक होते हुए कहा कि आज मेरा सपना पूरा हो गया। सोनू ने कहा कि अमित शाह ने मुझे आशीर्वाद दिया है और कहा है कि पूरी पार्टी उनके साथ है।

राजनैतिक गलियारों में चल रहे सियासी आंकलनों का रुख अचानक बदल गया है। जहाँ दलित वोट बैंक को साधने की भाजपा की रणनीति के तहत दलित के घर अमित शाह के भोज के अनुमान लगाए जा रहे थे तो अचानक सोनू यादव के घर भोजन कर अमित शाह ने सपा के कट्टर वोट बैंक यादव वर्ग की ओर सीधा पांसा फेका है।