9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व IAS की कोठी से 50 करोड़ की चोरी की जांच को नैनीताल आएंगे अमिताभ ठाकुर

UP News:सीएम योगी आदित्यनाथ के सलाहकार व पूर्व आईएएस अवनीश अवस्थी की कोठी से कथित तौर पर 50 करोड़ रुपये की चोरी के मामले की अपने स्तर से जांच के लिए पूर्व आईपीएस व आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर आज नैनीताल आएंगे। कथित चोरी का मामला इन दिनों काफी छाया हुआ है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Sep 30, 2024

Amitabh Thakur will investigate the case of theft of Rs 50 crore from the house of former IAS Avnish Awasthi

पूर्व आईएएस की कोठी से 50 करोड़ रुपये की कथित चोरी मामले में आज पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर नैनीताल आएंगे

UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ के सलाहकार व यूपी के पूर्व वरिष्ठ आईएएस अवनीश अवस्थी के कथित तौर पर उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित कोठी से 50 करोड़ रुपये की चोरी की अफवाह इन दिनों छाई हुई है। पूर्व आईएएस के घर पर कथित तौर पर 50 करोड़ रुपये चोरी होने को लेकर एक ओर यूपी में विपक्ष सरकार को घेर रहा है तो वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में इसे लेकर खूब हलचल मची हुई है। अफवाहें उड़ रही हैं कि चोरी हुई है, लेकिन प्रकरण को सार्वजनिक करने से बचा जा रहा है। ये भी अफवाहें उड़ रही हैं कि पुलिस भीतरखाने मामले की गुपचुप तरीके से जांच कर रही है। इस मामले की अपने स्तर से जांच के लिए आज अमिताभ ठाकुर अपनी पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर के साथ नैनीताल जिले के भीमताल आएंगे।

जानें कौन हैं अमिताभ ठाकुर

अमिताभ ठाकुर 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। अमिताभ हमेशा से ही सामाजिक मुद्दों को लेकर बेबाक प्रतिक्रिया देते रहे हैं। इसके अलावा वह कवि और लेखक भी हैं। यूपी सरकार ने चर्चित आईपीएस अमिताभ ठाकुर को 2021 में जबरन रिटायर कर दिया था। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्क्रीनिंग में अमिताभ ठाकुर को लोकहित में सेवा में बनाये रखे जाने के उपयुक्त नहीं पाया है। कहा जाता है कि उन्होंने अपने सेवाकाल में यूपी में सीएम मुलायम सिंह यादव, सीएम अखिलेश यादव और सीएम योगी आदित्यनाथ से सीधे तौर पर पंगा लिया था।

ये भी पढ़ें:- UP सीएम के सलाहकार की कोठी से 50 करोड़ की चोरी मामले में डीजीपी का बड़ा बयान

डीजीपी ने घटना को नकारा नहीं:अमिताभ

पूर्व आईएएस की कोठी से 50 करोड़ की चोरी की अपने स्तर से जांच करने भीमताल आने की जानकारी डॉ. नूतन ठाकुर की ओर से जारी बयान में दी गई है। वहीं, दूसरी ओर अमिताभ ठाकुर का कहना है कि डीजीपी ने भी घटना को नकारा नहीं है, बल्कि सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा होने की बात कही है। लिहाजा वह अपने स्तर से भी इस मामले की पड़ताल को भीमताल आएंगे। यहां पहले तो यह जानने की कोशिश होगी कि पूर्व आईएएस की भीमताल में कोई कोठी है या नहीं। उसके बाद जांच आगे बढ़ाई जाएगी।

अवनीश मामले को बता चुके हैं अफवाह

पूर्व आईएएस अवनीश अवस्थी 50 करोड़ रुपये चोरी होने की बात को पूरी तरह अफवाह करार दे चुके हैं। बीते दिनों उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट लिखते हुए सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों को गलत बताया था। कहा था कि 'ये मेरी जानकारी में आया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' और 'यूट्यूब' पर मेरी छवि के खिलाफ कई झूठी बातें फैलाई जा रही हैं। मैं इन निराधार दावों की कड़ी निंदा करता हूं और ये साफ करना चाहता हूं कि इस घटना में शामिल प्रत्येक इकाई के खिलाफ कड़ी और निर्णायक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ये भी कहा था कि उनकी उत्तराखंड में कोई कोठी नहीं है।